इंदिरा गाधी 105वीं जयंती – भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री का जन्म 19 नवंबर 1917 मैं हुआ था उनके माता पिता जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू थे उनका जन्म प्रयागराज में हुआ था इंदिरा गांधी का उपनाम नेहरूथा इंदिरा गांधी का विवाह फिरोज गांधी के साथ 1942 में हुआ उनके दो बच्चे हुए राजीव गांधी और संजय गांधी उनको लोग प्रियदर्शनी के नाम से भी जानते हैं
प्रधानमंत्री के पद पे थी तभी की गई हत्या
इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे इसके बाद उन्होंने 1980 से लेकर 1984 तक जब उनकी हत्या हुई तब तक प्रधानमंत्री रहे भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी ने अपने जीवन काल में कई सर्वश्रेष्ठपुरस्कार भी प्राप्त किए हैं अक्टूबर 1984 को उनके बॉडीगार्ड द्वारा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई
कई पुरस्कार से कई गये सम्मानित
इंदिरा गांधी को उनके जीवनकाल में भारत रत्न लेनिन शांति जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया
इंदिरा गांधी में राजनीतिक क्षेत्र विचारधारा इंदिरा गांधी गांधी शुरू से ही बहुत सशक्त परिवार में जन्मी इंदिरा गांधी के परिवार के लोग राजनीति में थे जिस कारण उनका राजनीतिक माहौल में विचारधारा का प्रवाह हुआ
बटवारे के समय अहम भुमिक निभाई
1947 में जब भारत पाकिस्तान का विभाजन हुआ था वह समय पर इंदिरा गांधी ने शिविर में शरणार्थियों को रखरखाव किया और पाकिस्तान से आए लाखों शरणार्थियों के लिए चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया शरणार्थियों के सभी प्रकार से मदद की पहली बार उन्होंने देश के हित के लिए कार्य किया जिसे वा लोगों के बीच में लोकप्रिय होने लगी इस तरह का अपनी पार्टी में अपनी जगह मजबूत बना ली
42 वर्ष में 1959 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष बनी उसके पश्चात काफी लोगों ने नेहरू परिवार पर परिवारवाद को आगे ले जाने का आरोप लगाया जब 27 मई 1964 में नेहरू के देहांत के बाद इंदिरा गांधी चुनाव जीतकर सूचना और प्रसारण मंत्री बन गए
गुम है किसी के प्यार में शो आने वाला है नया ट्विस्ट
1966 में बनी पहली बार प्रधानमंत्री
11 जनवरी 1966 लाल बहादुर शास्त्री जो भारत के दूसरे प्रधानमंत्री की आकस्मिक मृत्यु के पश्चात 24 जनवरी 1966 में इंदिरा गांधी भारत की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बने इसके बाद में लगातार तीसरी बार 1967 1977 तक उसके पश्चात 1980 से 1984 तक देश की महिला प्रधानमंत्री रहे 1971 में या फिर भारी बहुमत से जीतकर 1977 तक प्रधानमंत्री बनी रहे उसके पश्चात 1980 से 1984 तक जो प्रधानमंत्री रहे
पंजाब की हेमा मालिनी की जाने वाली अभिनेत्री का 69 साल की उम्र में देहांत
करना पडा विरोध का सामना
इंदिरा गांधी को राजनीतिक जीवन में भारी विरोध का सामना करना पड़ा-1975 में आपातकाल की वजह से उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा 1984 में सिख दंगा होने के कारण उनके राजनीतिक जीवन पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा
आलोचनाओं को खेलते हुए रूसी क्रांति में पैदा हुई इंदिरा गांधी ने 1971 में विश्व युद्ध में विश्व शक्तियों के सामने जो कि नहीं और अपनी नीति गाना और समय अनुकूल निर्णय लेते हुए पाकिस्तान को हराकर और बांग्लादेश को आजाद करा कर स्वतंत्र भारत का निर्माण किया इंदिरा गांधी कि दर्दनाक मौत 13
इंदिरा गांधी ने अपना संपूर्ण जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया
द गांधी को इतिहास के पन्नों में प्रथम महिला प्रधानमंत्री होने का गौरव प्रदान हुआ
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु