यूज़वेंद्र चहल उम्र, लंबाई, पत्नी, जीवनी 2022   (Yuzvendra chahal age, height, wife, career, biography in Hindi 2022)

Yuzvendrar chahal

Yuzvendra chahal age, height, wife, career, biography in Hindi 2022)

यूज़वेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने राइट हैंड लेग  स्पिनर गेंदबाज है  यह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं  वर्तमान में यूज़वेंद्र चहल 31 साल के हैं  यह टीम इंडिया की अहम कड़ी हैं उन्होंने अपने करियर में 246 से ज्यादा विकेट लिए हैं यह भारत के पहले और दुनिया के दूसरेेे ऐसे गेंदबाज है जिसने t20 में 6 विकेट लिए हैं  यह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हैं और 2017 में यह दूसरे सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी थे इस आर्टिकल में हम आज यूज़वेंद्र चहल उम्र,लंबाई,जीवनी, पत्नी के बारे में जानेगें

   प्रारंभिक जीवन (early life)

विजेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 में जींद हरियाणा में हुआ था इनके पिता के के चाहल एक जाने-माने एडवोकेट थे प्रधान की माता सुनीता देवी हाउसवाइफ इन की दो बड़ी बहने और है इनके अलावा इनके नाम अनीता और जीता है जूही ने भी शुरुआती पढ़ाई एंब्रोस पब्लिक स्कूल से पूरी की, चहल बचपन से ही चेस खेलने का बेहद शौक था और यह नेशनल चेस    चंपियन भी रह चुके हैं 

श्रेयस अय्यर गर्लफ्रेन्ड,बहन,आईपीएल सेलरी, लम्बाई, इनस्टाग्राम

   यूज़वेंद्र चहल करियर (Yuzvendra chahal career)

चहल ने अपने करियर की शुरुआत एक फास्टर बॉलर के रूप में की थी लेकिन बाद में यह राइट हैंड लेग स्पिनर बन गए इन्होंने अपने फर्स्र्स् क्लास क्रिकेट की शुरुआत 2009 में मध्यप्रदेश के खिलाफ की थी चहल हरियाणा की टीम से खेलते थे

आई0पी0एल करियर (IPL Career)

 2011 इनको आईपीएल में मुंबई इंडियंस द्वारा खरीद लिया गया लेकिन इस सीजन में इनको ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला और 2013 में मुंबई इंडियंस ने यूज़वेंद्र चहल को ड्रॉप कर दिया फिर 2014 में आरसीबी ने इनको 50 लाख रुपए में खरीदा  आरसीबी से तरफ खेलते हुए अपने दूसरे आईपीएल मैच में ही इन्होंने 3 विकेट हासिल कर लिए और पूरे सीजन में सभी को प्रभावित किया और 2015 में यह मर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला  2018 में आईपीएल आरसीबी द्वारा इनको ₹6 करोड़  में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ रिटर्न कर लिया 

आईपीएल ऑक्शन 2022 | जानिए किन किन खिलाड़ियों के हुई नीलामी | खिलाड़ियों की सूची और रकम

भारतीय टीम में जगह

2016 में इनको टीम इंडिया में जगह मिल गई और जिंबाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपना पहला वनडे और टी20 मैच खेला जहां पर इन्होंने अपनी बोलिंग से बेहद प्रभावित किया इसी साल इन्होंने अपने t20 करियर का बेस्ट फिगर हासिल किया जिसमें 20 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और ऐसा करने वाले यह भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बॉलर बन गए 2016-17 सत्र में उन्होंने t20 में 40 विकेट लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली 2018 से लेकर 2020 तक इन्होंने कुलदीप यादव के साथ मिलकर टीम इंडिया को कई सारे मैच बताएं और हर बार यह दोनों की जोड़ी कोई भी बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहती थी

ईशान किशन उम्र, गर्लफ्रेंड , लम्बाई , टैटू, जीवनी 2022 

  यूज़वेंद्र चहल की पत्नी    (yuzvendra chahal wife )

युजवेंद्र चहल ने 8 अगस्त 2020 में प्रसिद्ध यूट्यूब पर और डांसर धनश्री वर्मा से शादी कर ली दोनों ने एक दूसरे को 2 साल डेट किया और उसके बाद जाकर 8 अगस्त को दोनों ने शादी कर ली

यूज़वेंद्र चहल उम्र (Yuzvendrar chahal age, chahal age)

यूज़वेंद्र चहल की उम्र वर्तमान में 31 साल है

    युजवेंद्र चहल की लंबाई (yuzvendra chahal height)

चहल की लंबाई 5 फुट और 4 इंच है

FAQ

चहल की उम्र कितनी है?

यूज़वेंद्र चहल की उम्र वर्तमान में 31 साल है

योगेंद्र चहल कौन है?

यूज़वेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने राइट हैंड लेग  स्पिनर गेंदबाज है  यह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं 

युजवेंद्र चहल की हाइट कितनी है?

चहल की लंबाई 5 फुट और 4 इंच है

युजवेंद्र चहल का जन्म कब हुआ?

विजेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 में जींद हरियाणा में हुआ था

आर्टिकल आपको पसंद आया है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए ऐसा ही आर्टिकल आते रहें धन्यवाद

Read More