UFC 254 London मे हारे पूर्व वर्ल्ड चेम्पियन फाईटर Leon edwards vs sean brady

UFC 254 London Leon edwards vs sean brady

हाली मे यूफसी का 254 फाईट नाईट इवेन्ट खत्म हुआ लन्डन मे खत्म हुआ जहा पर एक से बढ़कर एक फाईट देखने को मिली |
वही पर यूफसी मे हुये मेन कार्ड इवेंन्ट मे यूफसी के पूर्व वेल्टरवेट चेम्पियन लियोन ऐडवर्ड अपना मुकाबला अमेरिका के बी0जे0जे0 ब्लेक बेल्ट सियान ब्रेडी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

5 राउण्ड के मुकाबले मे लियोन पुरी तरीके से बेअसर दिखे और सियान पुरे तरीके से हावी रहे फाईट मे,आखरी मे चौथे राउण्ड में गिलीटिन से लियोन को सबमिट कर दिया |

बेअसर दिखी लियोन की स्ट्राईकिंग

leon edwards vs sean brady UFC Fight Night 254

पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन लियोन पुरे तरीके से फाईट मे बेसर दिखाई दिये पहले ही राउण्ड से सियान उनके उपर हावी थे, लियोन की इस्ट्राईकिंग पुरी तरीके से विफल रही है।

लियोन मे पुरे मैच मे कुल 35 स्ट्राईक की जबकि इनके प्रतिबन्द्धी सियान मे कुल 295 स्ट्राईक करी, इसके अलावा सियान मे 7 टेकडाउन प्रयास किया,

जिसमे से 5 बार वो लियोन को ग्र्राउण्ड पर लाने को सफल हुऐ, जबकि लियोन ने सिर्फ एक टेकडाउन का प्रयास किया, सियान ब्रेडी ने एक बेहतरीन आलराउण्डर फाईटर के रुप से नजर आये आये है।

UFC 254 London Leon edwards vs sean brady चौथे राउन्ड मे गिलिटीन से किया सम्बमिट

लियोन अपने 3 राउन्ड मे सियान ब्रेडी से हारे चुके थे वही सियान ने चौथे राउण्ड के आखरी मिनट मे लियोन को टेकडाउन कर गिलिटीन से फंसा लिया और सबमिशन से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

ब्राज़ीलियाई जिउ.जित्सु ब्लेैक ब्लेट है सियान ब्रेैडी

लियोन के खिलाफ हुये मैच मे सियान ब्रेडी ने बेहतरीन इस्ट्राईकिंग और ग्राउण्ड गैम दिखाया,सियान ब्रेडी एक ब्राज़ीलियाई जिउ.जित्सु ब्लेैक ब्लेट है और रेन्ज़ो ग्रेसी टीम के का हिस्सा है

जोकि एक हाई क्लास जिउ.जित्सु टीम है। इस टीम मे यूफसी को कई सारे फाईटरर्स जैसे जॉर्जेस सेंट.पियरे, फ्रेंकी एडगर, क्रिस वीडमैन, मैट सेरा, रिकार्डो अल्मेडा, रॉय नेल्सन, जैसे वल्डे क्लास फाईटर के गुरु रह चुके है।

सियान ब्रेडी रेैंकिग मे पहुचे टॉप पर

लियोन ऐडवर्ड को हराने के बाद सियान ब्रेडी की रेकिंग को अच्छा फायदा हुआ है हाली मे जारी की गई रेैकिंग पर सियान टाप पर दिखाई दे रहे है।

हालाकि चैम्पियन वर्तमान मे वैल्टरवेट मे बिलाल मोहम्मद है जोकि यूएफसी 315 मे अपना टाईटल डेला मदाल्डेना के खिलाफ बचाने उतरेंगे।

निष्कर्ष

नीचे दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमें नीचे कमेन्ट करके जरुर बताये |

Leave a Comment