shri lanka vs Bangladesh – एशिया कप का जबरदस्त शुभारंभ होने के बाद आज एशिया कप का पांचवा मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा वैसे तो एशिया कप में कई बार दोनों टीमों का मुकाबला हो चुका है
लेकिन यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो का है दोनों ही टीमें अफगानिस्तान से बुरी तरह हार कर आ रही हैं और इसीलिए यह मुकाबला दोनों के लिए बेहद अहम है इन दोनों को हराने वाली अफगानिस्तान पहले ही टॉप फोर में पहुंच चुकी है
अब इन दोनों में से जो टीम में जीतेगा उसे टॉप 4 में जगह मिलेगी यह तरह से नॉकआउट मैच हो गया है कि जो टीम हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी
अपना पहला ही मैच हार गई थी श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया और भारत को सीरीज हराने वाली श्रीलंका एशिया कप में एशिया कप में बिल्कुल अपने रंग में नहीं लगी पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ बहुत बुरी तरह हारने के बाद अब एक बार फिर पूरी तरह वापसी करने को तैयार है
इनकी टीम में दुनिया का नंबर 1 स्पिनर हसारंगा है तथा इनके पास अच्छी बैटिंग लाइनअप है फिर भी यह बुरी तरह फ्लॉप हो रही है अगर आज होने वाले मुकाबले में श्रीलंका जीती है तो ही आगे जा पाएगी वरना इन का सफर यहीं खत्म हो जाएगा
मैच का समय और जगह
यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 7:30 पर खेला जाएगा
संभावित टीमें
श्रीलंका – सनू सनाका (c), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुनतिलका, पंथम सिनका, बानुका रजपचे, चरीठ अस्लांका, विंदू हसरंगा, महिसा तिहरना, चमिका करूणारत्ने, दिलशान मधुस्का,
बांग्लादेश – शाकिब अल हसन (c), अनुमान उल हक मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद नईम, अफीफ हॉसैन, मेहंदी हसन, मिस्टर फैजुर रहमान, तस्किर अहमद, मोहम्मद सेमुदिं
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु