श्रेयस अय्यर गर्लफ्रेन्ड,बहन,आईपीएल सेलरी, लम्बाई, इनस्टाग्राम , जीवनी 2022 ( shreyas iyer girlfriend,sister,Ipl Salary, Instagram, Biography 2022 )

Shreyas iyar gf

श्रेशस अय्यर भारतीय टीम के जाने माने क्रिकेटर है यह दाहिन हाथ के मध्यक्रम बेल्लबाज है श्रेयश अपनी जबरदस्त बेंटिग के लिए जाने जाते है इन्हे हाली में आईपीएल में हुई निलामी में 12.25 करोड रुपयें में केकेआर ने खरीदा यह 2022 के दुसरें सबसे मंहगें खिलाडी है। ये 2019 में अण्डर 19 टीम के कप्तान भी रह चुके है इसके आलावा 2019 और 2021 में इन्होने दिल्ली केपिटल के कप्तान भी रहे है। 2015 में रणजी में सर्वाधिक रन बनाये थे। आज इस आर्टिकल में हम श्रेयस अय्यर ,गर्लफ्रेन्ड,बहन,आईपीएल सेलरी, लम्बाई, इनस्टाग्राम , जीवनी 2022 के बारे में जानेगें |

श्रेयस अय्यर प्रारिम्भक जीवन (Shreyas Iyar Early Life)

श्रेयस अय्यर का जन्म मुम्बई में 6 दिसम्बर 1994 में एक हुआ था इनके पिता संतोष अय्यर मुम्बई के बिजनेसमैन है तथा इनकी माता रोहिणी अय्यर ग्रहणी है। इनकी एक बडी बहन भी है जिसका नाम श्रेष्ठा अय्यर है श्रेयश ने अपनी शुरुवाती शिक्षा मुम्बई के इग्लिश मीडियम पुरी की और कालेज की पढाई पोदार कालेज से पुरी की जहा पर कालेज टीम से कप्टेन के रुप में क्रिकेट खेला करते थें यह बचपन से फूटबालर बनाने चाहते थे लेकिन पिता चाहते थे की यह क्रिकेटर बने

श्रेयस अय्यर करियर (Shreyas Iyar Career )

Shayas iyar

श्रेयस अय्यर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुवात 10 साल की उम्र में शिवाजी पार्क, मुम्बई में अपने पिता के साथ क्रिकेट सिखते थे जहा पर इनको पुर्व क्रिकेटर और कोच प्रवीण आमरे द्वारा इनकी बेटिंग से प्रभावित होकर इनको क्रिकेट कि कोचिगं देने लगें और यही से श्रेयस अय्यर ने क्रिकेट को बेहद बारीकी से सीखा, श्रेयश ने विरेन्द्र सहवाग से बेहद प्रभावित थे और उन्ही के जैसा बनने चाहते थें।श्रेयस अपने कालेज के दिनों में यह अपनी कालेज की टीम के कैप्टन के रुप में कई ट्राफी जिताई थी

 ईशान किशन उम्र, गर्लफ्रेंड , लम्बाई , टैटू, जीवनी 2022 

प्रथम श्रेणी क्रिकेट (First Class Cricket)

श्रेयस अय्यर अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुवात 2014 में बरोदरा टीम से की जहा पर इन्होने अपने डेब्यू मैच मे 67 रन की लाजवाब पारी खेली लेकिन इनकी टीम मैच नही जीत पाई । इन्होने रणजी 2014 के सत्र में इन्होने कुल 803 रन बनाये जिसमे 5 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है। श्रेयस अय्यर 2015 में रणजी ट्राफी में कुल 1321 रन बनाये जो उस सत्र का सर्वाधिक रन था जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। इनको 2019 में अण्डर 19 टीम का कप्तान बनाया गया

 आईपीएल ऑक्शन 2022 | जानिए किन किन खिलाड़ियों के हुई नीलामी | खिलाड़ियों की सूची और रकम

आईपीएल करियर ( Ipl Career)

2015 में इनके रणजी के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण इनको आईपीएल नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा 2.6 करोड रुपये में खरीदा गया और श्रेयस अय्यर सीजन के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने इन्होने 14 मैचों में कुल 439 से ज्यादा रन बनाये और इन्हे आईपीएल क ईर्मजिंग स्टार आफ दा ईयर का अवार्ड मिला

2018 में श्रेयस अय्यर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8 करोड रुपयें में रिटेन किया और इसी साल इन्हे दिल्ली का नया कप्तान भी बनाया गया यह आईपीएल का सबसे यंग कप्तान है।

श्रेशस ने दिल्ली को 8 सालों में पहली बार अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से प्लेआफ में पहुचाया । 2020 ने इन्होने दिल्ली टीम को फाईनल में पहुचाया लेकिन फाईनल नही जीत पाई 2021 में चोट के कारण वह सीजन नही खेल पाये और इनकी जगह कप्तानी पत को मिल गई । 2022 में इन्हे 12.25 करोड में केकेआर द्वारा खरीदे गये यह इस सीजन के दुसरे सबसे महगे खिलाडी है।

यूज़वेंद्र चहल उम्र, लंबाई, पत्नी, जीवनी 2022

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर ( International Cricket Career)

आईपीएल और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने का तोहफा श्रेयस अय्यर को अक्टूबर 2017 में न्यूजीलेण्ड के खिलाफ टी20 श्रृखला में मिला जहा पर इनको अपना डेब्यू मैच खेलने को मिला । 1 नवम्बर 2017 को इन्होने अपना पहला मैच खेला लेकिन उनको बैटिग नही मिली जिसमे कारण यह कुछ खास नही कर सके
फिर नवम्बर 2017 में इनका नाम श्रीलका से होने वाली एक दिवसीय श्रृखला के लिउ चुन लिया गया जहा पर इन्होने सिरीज के दुसरे ही मैच में 70 गंदो पर 88 रन की पारी खेली और सभी को अपनी बेैटिंग से प्रभावित किया, फिर श्रेयस अय्यर ने वेस्टइडीज के खिलाफ 6 गेदों 31 रन की ताबतोड पारी खेली,

न्यूजीलेड की खिलाफ हुई टी20 श्रृखला में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये 29 गेदों 58 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे। फिर 5 फरवरी 2020 को इन्होने अपने करीयर का पहला एक दिवसीय 100 रन बनाये । इन्होने 25 नवम्बर 2021 में अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार 100 रन बनाये और ऐसा करने वाले वो 16 भारतीय खिलाडी बन गये टी20 वल्र्ड कप में यह कमर की चोट के कारण नही खेल पाये

आईपीएल सेलरी ( IPL Salary)

श्रेयस अय्यर को दिल्ली की तरफ से कप्तानी के लिए 8 लाख रुपये पर मैच दिये जाते है जिसके आलावा इनको 2018 में दिल्ली ने 8 करोड रुपये में रिटेन किया। वर्तमान में केकेआर ने 2022 में 12.25 करोड रुपये में खरीदा और केकेआर इनको एक मैच का लगभग 20 से 30 लाख रुपये प्रति मैच खेलने को मिलता है।

Shreyas Iyar Girlfriend, श्रेयस अय्यर gf ( श्रेयस अय्यर गर्लफ्रेन्ड )

श्रेयस वर्तमान में किसी को डेट नही कर रहे । यह अपना सारा ध्यान क्रिकेट के उपर लगा रहे है।

श्रेयस अय्यर की बहन (Shreyas Iyar sister)

श्रेयश अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर है जो श्रेयश से 4 साल बडी है श्रेष्ठा पेसे से एक डासर और कोरियोग्राफर है। इनके इस्टापर 48 हजार फोलोवर है।

श्रेयस अय्यर की लम्बाई (Shreyas Iyar Height)

श्रेयस की लम्बाई 5 फूट और 10 इन्च है।

QNA

श्रेयस अय्यर की लंबाई कितनी है?

श्रेयस की लम्बाई 5 फूट और 10 इन्च है।

श्रेयस अय्यर का जन्म कब हुआ?

यस अय्यर का जन्म मुम्बई में 6 दिसम्बर 1994 में एक हुआ था

श्रेयस अय्यर के पिता का क्या नाम है?

संतोष अय्यर

श्रेयस अय्यर की उम्र कितनी है?

श्रेयस की उम्र 27 साल है।

श्रेयस अय्यर gf

श्रेयस वर्तमान में किसी को डेट नही कर रहे । यह अपना सारा ध्यान क्रिकेट के उपर लगा रहे है।

ऐसे ही मजेदार आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और हमारे लिए कोई सुझाव या संदेश हो तो मैं नीचे कमेंट करके जरूर बताएं आपका हर एक कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य है धन्यवाद