रवींद्र जडेजा होली में हांगकांग के खिलाफ मैच में लगी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं उनकी जगह अच्छे पटेल को टीम में शामिल किया गया है
Asia cup 2022 – हाली में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है पहले बुमराह और अब रविंद्र जडेजा चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं टीम में उनकी जगह अच्छे पटेल को मौका मिला है
भारत के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने में अहम योगदान निभाने वाले रवींद्र जडेजा को चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है यह हांगकांग के खिलाफ हुए मुकाबले में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं
कहां लगी चोट
रविंद्र जडेजा को हांगकांग के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग के दौरान दाहिने पैर में चोट लग गई जिस कारण वह मैच के बाद काफी दर्द में नजर आ रहे थे बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर रवींद्र जडेजा की चोट की पुष्टि की है और यह भी बताया कि अब यह टूर्नामेंट की हिस्सा नहीं रहेंगे और उनकी जगह टीम में अक्षर पटेल खेलेंगे
पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी हम पारी
रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया था जब सभी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो रहे थे तब रविंद्र जडेजा ने एक तरफ अपना विकेट संभाल कर रखते हुए 29 गेंदों पर 35 रन की शानदार पारी खेली थी
हालांकि जब छह बॉल पर 7 रनों की आवश्यकता थी तब वह आउट हो गए थे लेकिन उन्होंने टीम इंडिया की जीत में एक अहम योगदान निभाया था
अक्षर पटेल की हुई टीम में वापसी
रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण अच्छे पटेल को टीम इंडिया में जगह मिल गई है जो कि एशिया कप में स्टैंड बाय पर थे अब रविंद्र जडेजा की जगह एशिया कप में अक्षर पटेल टीम इंडिया के आगे के मैचों में हिस्सा रहेंगे
भारत के आने वाले मुकाबले
भारत के आने वाले मुकाबला रविवार को खेला जाएगा जो कि श्रीलंका या अफगानिस्तान किसी से भी हो सकता है भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है
हालांकि हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली और शोर कुमार यादव के फॉर्म आना टीम इंडिया के लिए एक अच्छा संकेत है पर रवींद्र जडेजा की कमी टीम इंडिया को जरूर खलेगी अक्षर पटेल टीम इंडिया में मिले इस मौके को पूरी तरह से भुनाना चाहेंगे
रविवार को होने वाले मैच की संभावित टीम
टीम इंडिया – रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, आर अश्विन, भुवनेश्वर, अर्शदीप सिंह और आवेश खान
read more
- actor
- Amazing APK
- Art
- bhojpuri actor
- Bollywood actor
- Bollywood News
- Cricket
- Entertainment
- fastival
- Kanpur News
- Mausam jankari
- Rajneeti
- Shayari & Quotes
- tech
- youtuber
- खेल
- भक्ती
- योजना
- राजनीति
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु