Ranu Mandal Biography In Hindi रानू मंडल की सफलता की कहानी
रानू मंडल को कौन नहीं जानता उनकी आवाज़ के दम पर रातो रात फेमस होने वाली रानू मंडल की ज़िन्दगी काफी उतार चढ़ाव से भरी पड़ी है इनका जनम 5 नवम्बर 1960 में बंगाल के नदिया जिले में हुआ था पर बाद में शादी के बाद में मुंबई आगयी इनकी एक बेटी हुई जिसका नाम सती मंडल रखा रानू जी को बचपन से हे म्यूजिक और गाना गाने का बहोत शौक था रानू मंडल का असली नाम रानू मरिया मंडल है
रानू जी का नेक नाम रानू बॉबी है जो उनको क्लब में गाने गाते वक़्त मिला था क्लब में उनके सिंगिंग को लोग काफी पसंद करते थे और उनको इससे काफी पैसे भी मिल जाते थे पर रानू जी के घर वालो को इनका गाना गाना पसनद नहीं था जिसकी वजह से उनको क्लब के जॉब छोड़नी पड़ी
|
Ranu Mandal Success Story In Hindiरानू मंडल के जीवन का दुख भरा सफ़र
क्लब के नौकरी छूटने के बाद उनकी घर के हालत दिन पे दिन खरब होते जा रहे थे और पैसे ना होने के कारण बहोत से परेशानी का सामना भी करना पढ़ रहा था इससे बिच उनके पति का देहांत हो गया जिसके चलते रानू जी ने दुबारा से गाना गाना स्टार्ट कर दिया रेलवे स्टेशन में और उससे पैसे से रानू जी ने अपने बेटी की शादी की पर बेटी को माँ का यु रेलवे स्टेशन पर गाना गाना पसंद नहीं था जिसके चलते वो उनसे अलग हो गयी जिसकी वजह से रानू जी बिलकुल अकेली पड गयी और और वो रेलवे स्टेशन पर गाने गए कर अपनी लाइफ गुजरेने लगी
रानू मंडल को हिमेश के स्टूडियो तक पहुँचाना
जी हाँ, दोस्तों अतीन्द्र चक्रवती ही वह इन्सान है जिसकी बदौलत आज रानू मंडल जीरो से हीरो बन चुकी है. अतीन्द्र चक्रवती पहली बार रानू मंडल से स्टेशन पर मिला तो वह भी उनकी आवाज का दीवाना हो गया, रानू मंडल रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर जी का गाना एक प्यार का नगमा है गाती थी , उसने उनके गाने का Video बनाया और 21 जुलाई 2019 को उसे अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया|
स्टेशन में आते जाते लोगो के बिच रानू मंडल जैसे तैसे गाने गए कर अपना जीवन बिता रही थी उनकी आवाज़ बहोत अच्छी थी पर किसी ने नोटिस नहीं किया लकिन एक दिन अतीन्द्र चक्रवती ने रानू जी का गाना सुना और गाना उसको इतना पसंद आया की उस गाने का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर 21 जुलाई 2019 को पोस्ट कर दिया पहले ये वीडियो फेसबुक फिर इसके बाद यूट्यूब में डाला गया जिसमे २ दिन में ३० लाख व्यूज आए
vidoe काफी जायदा वायरल हुआ और लाखो लोगो ने देखा और और काफी तारीफ़ की इनकी आवाज़ की और बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने इनकी आवाज़ को बौहत पसंद किया और उनको स्टूडियो में लेकर आए और अपनी मूवी का एक सांग भी रिकॉर्ड करवाया जिसके लिए उनको 7 लाख रुपया मिला
रानू मंडल के जीवन में खुशियाँ
देखते हे देखते रानू जी बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती बन गयी सभी बड़े और छोटे स्टार उनको जाने लगे और उनकी बेटी जो १० साल से अपनी माँ को मिलने नहीं आयी वो भी उनकी कामयाबी देख कर उनसे मिले चली आयी रानू मंडल कहती है की उनको नया लाइफ मिले है अब वो इसको कामयाब बनेगी
हिमेश रेशमिया का रानू जी को बॉलीवुड में लाने में बहोत बड़ा योगदान है हिमेश ने अपनी दुषरी मूवी हैप्पी हार्डी और हीर के लिए गाना गाने के लिए ऑफर दे दिया है और यही नहीं बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान ने कहा है की आप मेरी मूवी के लिए भी गाने गाओ यही शामे चीज़ अक्षय कुमार ने भी कहा था
ranu mondal net worth
रातों रात सोशल मीडिया सिलेब्रिटि बनने वाली रेनु मण्डल की नेट वर्थ लगभग 12 लाख है। और ये हर महीने करीब 50 हजार रुपये कमाती है।
दोस्तों रानू मंडल की कहानी बस यही तक थी हम आशा करते है की आपको ये पसंद आएगी
अपने विचार कमेन्ट बॉक्स में साझा करे और इसे दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ! धन्यवाद