Rajesh Khanna Biography in Hindi 2022 | राजेश खन्ना जीवन जीवनी | wife | Daughter
बालीवुड के पहले सुपरस्टार और 1 साल में 17 सुपरहिट फिल्में देने वाले राजेश खन्ना का आज 29 दिसम्बर कों जन्म दिवस है आज ही के 1942 में अमृतसर पजाब में इनका जन्म हुआ था 1965 से 1980 तक इन्होने बालीवुड पर राज किया और अपने करियर में करीब 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया 1977 के दौर में ये सबसे ज्यादा कमाने वाले सुपरस्टार में से एक थें इस दौर में
अमिताभ बच्चन अपने पहली हिट फिल्म जंजीर दे चुके थे
अपने पुरे करियर में इन्होने 3 बार फिल्म फेयर अवार्ड और 4 बार बगाल जर्नलिस्ट अवार्ड और 1 बार लाईफ टाईम अचिवमेन्ट अवार्ड भी प्राप्त किया
प्रारम्भिक जीवन,शिक्षा ( Early Life, Education)
राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसम्बर 1942 में अमृतसर पंजाब में हुआ था (जो वर्तमान में पाकिस्तान में है) इनका असली नाम जतिन था आपको बता दु की राजेश खन्ना जो नाम है वो इनके चाचा द्वारा दिया गया था उनको चुन्नीलाल खन्ना तथा लीलावती खन्ना ने पाल पोश के बडा किया
लेकिन उनके उनके असली माता पिता हिरानंद और चन्द्रारणी खन्ना था किसाी कारण से वो उनकी देखभाल नही कर पायं राजेश खन्ना एक बडे घराने से ताल्लुक रखते थें इन्होने अपनी शुरुवाती शिक्षा सेण्ड सेबेस्टियन हाईस्कूल से पूरी करने के बाद इन्होने के0सी0 कालेज से अपनी बी0एसी0 डिग्री प्राप्त की।
फिल्मी करियर ( Filmy Career)
राजेश खन्ना को बचपन से ही एक्टिंग का शौक होने के कारण वो बचपन से ही स्कूल कालेज में होने वाले नाटकों में हिस्सा लिया करतें थें और काफी सारे पुरस्कार भी जीते थें यही से उनके मन एक्टर बनने की इच्छा हुई उस समय फिल्मों को ज्यादा कुछ करियर नही होता था
राजेश खन्ना अपने शुरुवाती दिनों अपनी स्पोर्ट कार से थियेटर और फिल्म स्टूडियों में काम मागने जाया करते हैै
इनहे अपने करियर का पहला मौका 1966 में आई फिल्म आखिरी खत में मिला जो बाक्स आफिस पर सफल रही उसके बाद इन्होने कई सारी फिल्मों में काम किया जो बाक्स आफिस ज्यादा कुछ खास नही कर पाई फिर 1969 में आराधना फिल्म करने का मौका मिला जो इनकी करियर की बडी हिट साबित हुई इस फिल्म ने राजेश खन्ना को रातो रात बालीवुड का पहला सुपर स्टार बना दिया फिल्म बाक्स आफिस पर 20 अफतो तक रही फिल्म ने अपनी लागत से 10 गुना पैसे कमायें।
इस फिल्म के बाद राजेश खन्ना ने कभी पीछे मुड के नही देखा और 1970 से 1975 के बीच लगातार कुल 17 सुपरहिट फिल्मे दि जिसमें दो रास्ते बधन डोली और कटी पतग प्रमुख थी अपने करियर में इन्होने कुल 180 फिल्मों में काम किया ये दौर 1970 से 1985 के बीच का था जब लोागो के दिलों में राजेश खन्ना की दिवानगी देखते ही बनती थी ।
राजेश खन्ना की पत्नी ( Rajesh khanna Wife )
राजेश खन्ना ने 23 मार्च 1973 में डिम्पल कबाडिया से शादी की जिनसे इनको दो बेटिया हुई फिर निजी कारणों की वजह से दोनो अलग हो गये।
राजेश खन्ना की बेटिया ( Rajesh khanna Daughters)
राजेश खन्ना और डिम्पल से 1973 में शादी की जिनसे उनकी 2 बेटिया हुई जिनका नाम टविंकल खन्ना और रिंकी खन्ना है दोनो पेशे से एक माडल और अभिनेत्री है
राजेश खन्ना कब मरा?
राजेश खन्ना का 18 जूलाई 2012 को स्वर्गवास हो गया था
QNA
राजेश कौन है?
बालीवुड के पहले सुपरस्टार और 1 साल में 17 सुपरहिट फिल्में देने वाले राजेश खन्ना का आज 29 दिसम्बर कों जन्म दिवस है आज ही के 1942 में अमृतसर पजाब में इनका जन्म हुआ था 1965 से 1980 तक इन्होने बालीवुड पर राज किया और अपने करियर में करीब 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया 1977 के दौर में ये सबसे ज्यादा कमाने वाले सुपरस्टार में से एक थें इस दौर में अमिताभ बच्चन अपने पहली हिट फिल्म जंजीर दे चुके थे
राजेश खन्ना की कितनी पत्नियां थी?
राजेश खन्ना ने 23 मार्च 1973 में डिम्पल कबाडिया से शादी की जिनसे इनको दो बेटिया हुई फिर निजी कारणों की वजह से दोनो अलग हो गये।
राजेश खन्ना के कितने बच्चे हैं
उनकी 2 बेटिया हुई जिनका नाम टविंकल खन्ना और रिंकी खन्ना है
Read More
Sweta Singh TV anchor, salary,
Neetu kharcha, career, family, age
Danish Jehan, death, girlfriend, family
Kriti sanon, boyfriend, family,Rishabh pant, family, age