Rahul Gandhi – कुरान को लेकर बयान पर राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज

Rahul Gandhi – कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा नेता राहुल गांधी हाल ही में अपने बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं जिस कारण के इनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है

हाल ही में उनके द्वारा दिए बयान के कारण वीर सावरकर के पर पोते ने उनके ऊपर स्वतंत्र सेनानियों के अपमान करने का आरोप लगाया है

यह है पूरा मामला

https://twitter.com/FltLtAnoopVerma/status/1593084065301041163?t=KC2YhjilXYBtelpwB1d-0w&s=19

दरअसल राहुल गांधी इस समय कांग्रेस पार्टी के प्रचार करने के लिए युवा मंच सम्मेलन में गए हुए थे जहां पर राहुल गांधी ने महात्मा गांधी जी को लेकर कुछ बातें कही उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी एक अहिंसा वादी कि मिसाल थे गांधी जी ने पूरी दुनिया को आहिंसा का पाठ पढ़ाया

लेकिन महात्मा गांधी को आहिंसा का प्रेरणा दुनिया के पुराने और ऐतिहासिक धर्म पुस्तक कुरान से मिली थी जिसके बाद उनके इस बयान पर काफी आपत्ति जताई गई

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ पप्पू

राहुल गांधी के भाषण के कारण कुछ ही समय में ट्विटर पर इनका नाम पप्पू अन्य पार्टियों द्वारा इनको यह नाम दिया गया है ट्विटर पर खूब ट्रेंड किया लोगों ने महात्मा गांधी को लेकर इन्होंने जो स्पीच दी थी

उसका वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया जिसके बाद यह ट्विटर पर काफी ट्रोल किए गए यह पहली बार नहीं है कि जब सोशल मीडिया के जरिए राहुल गांधी टोल किए जा रहे हैं अक्सर यह अपने उल्टे सीधे बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं और ट्रोल किए जाते हैं

क्यों दिया ऐसा बयान

दरअसल राहुल गांधी जहां पर यह स्पीच दे रहे थे वहां पर मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक थी और जिससे कारण उन को लुभाने के लिए इन्होंने इस तरह की भाषण का प्रयोग कर दिया

जिससे इनको मुस्लिम वोटरों का थोड़ा सपोर्ट मिल जाए लेकिन उल्टा यह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किए गए