मुकेश खन्ना भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता निर्देशक है इन्हें महाभारत और शक्तिमान जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है 90 के दशक में यह बच्चों के बीच बेहद प्रसिद्ध थे
इन्होंने शक्तिमान , आर्यमान जैसे टीवी शो में काम किया है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1981 में आई फिल्म रूही से की थी वर्तमान में यह अपने यूट्यूब चैनल पर मुकेश खन्ना नाम के सो चलाते हैं आज इस आर्टिकल में हम। मुकेश खन्ना, उम्र, पत्नी, लंबाई, शक्तिमान, जीवनी 2022 बारे में जानेंगे
प्रारंभिक जीवन ( Early Life)
मुकेश खन्ना का जन्म महाराष्ट्र के शहर मुंबई में 19 जून 1958 में मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था इनके माता-पिता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है मुकेश खन्ना के बड़े भाई वेद खन्ना और बड़ी बहन कोमल कपूर है
मुकेश खन्ना ने अपने प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से पूरी की जिसके बाद उन्होंने 1974 में फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे से अपनी एक्टिंग की पढ़ाई पूरी की
कोमल वोहरा, लम्बाई, पति, उम्र, लव स्टोरी 2022
फिल्मों में करियर ( Movies Career)
मुकेश खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत 1981 में आई फिल्म रूही से की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही 75 लाख में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 90 लाख का बिजनेस किया,
इसके बाद मुकेश खन्ना ने वक्त के शहजादे (1982), सौगंध (1991), मंगनी (1993), यलगार (1992) जैसी फिल्मों में काम किया हिंदी फिल्मों के अलावा इन्होंने मराठी, तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपना सहयोग दिया
श्रेयस अय्यर गर्लफ्रेन्ड,बहन,आईपीएल सेलरी, लम्बाई, इनस्टाग्राम , जीवनी 2022
टीवी शो करियर (Tv Show Career)
मुकेश खन्ना ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत 1988 में ऐतिहासिक शो महाभारत से की जिसमें उन्होंने भीष्म पितामह का किरदार निभाया, इस किरदार को मुकेश खन्ना ने इतना सजगता से निभाया कि इस शो के बाद इनका नाम ही भीष्म पितामह पड़ गया
लोग इनका असली नाम भूल कर इनको भीष्म पितामह के नाम से ही बुलाने लगे बाद में यही इनका निकनेम हो गया और इनके प्रोडक्शन और यूट्यूब चैनल का नाम भी यही है
अपने पहले सो से जबरदस्त सफलता हासिल करने के बाद, 1994 में उन्होंने चंद्रकांता शो में काम किया लेकिन कुछ समय बाद इन्होंने शो को छोड़ दिया, मुकेश खन्ना अपनी भीष्म पितामह वाली छवि से बाहर निकलना चाहते थे और कुछ नया करना चाहते थे
जिसके लिए उन्होंने 1997 शक्तिमान नाम का टेलीविजन शो लाएं जोकि देश-विदेश में बेहद प्रसिद्ध हुआ और और सन 2000 तक आते-आते यह टीवी शो भरत का नंबर एक सौ बन गया
बच्चों के बीच इसकी अलग ही दीवानी थी और 2005 में इस शो को बंद कर दिया गया, लेकिन शक्तिमान का खुमार बच्चों के दिलों से आज भी नहीं उतरा है, टेलीविजन शो ने टीवी जगत के सारे टीवी शो को पीछे छोड़ दिया, 2002 में मुकेश खन्ना आर्यमान नाम का एक टीवी शो लेकर आए जो कि उतना प्रसिद्ध नहीं हुआ जिसे 2004 में बंद कर दिया गया
ईशान किशन उम्र, गर्लफ्रेंड , लम्बाई , टैटू, जीवनी 2022
मुकेश खन्ना की उम्र (Mukesh Khanna Age)
मुकेश खन्ना की वर्तमान उम्र 63 साल है
मुकेश खन्ना की लंबाई (Mukesh Khanna Height)
मुकेश खन्ना की लंबाई 6 फिट और 1 इंच है
मुकेश खन्ना की गर्लफ्रेंड, वाइफ (Girlfriend,Wife)
मुकेश खन्ना ने अभी तक अविवाहित हैं इन्होंने किसी से शादी नहीं की है और ना ही इनकी कोई गर्लफ्रेंड और पत्नी है शायद उन्होंने भीष्म पितामह की तरह ही आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन करने की प्रतिज्ञा ले ली है
मुनमुन दत्ता लंबाई, पति, परिवार, उम्र, जीवनी 2022
मुकेश खन्ना जुड़े विवाद (Controversy)
- शक्तिमान शो दौरान एपिसोड में एक बच्चा बिल्डिंग पर चढ़कर शक्तिमान शक्तिमान चिल्लाता है और बिल्डिंग से कूद जाता है जिसमें शक्तिमान उसे आकर गिरने से बचा लेता है इसी को देखकर कई बच्चों ने अपनी असल जिंदगी में इस चीज को दोहराया
- और अपने हाथ-पैर तुड़वा बैठे जिसको को देखते हुए शक्तिमान शो के आखरी में शक्तिमान स्वयं बताते थे कि यह सब काल्पनिक है और इसे असली में कोई शक्तिमान नहीं होता है लेकिन यह चीजें थमने का नाम नहीं ले रहे थे जिस कारण 2005 में शो को बंद करना पड़ा
2. 2019 मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा शो को लेकर कहा कि यह शो वल्गर और आपत्तिजनक है इस शो में महिला के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणियां होती हैं इसके बाद काफी विवाद उत्पन्न हुआ
मुकेश खन्ना यूट्यूब चैनल (Mukesh Khanna Youtube channel)
मुकेश खन्ना का एक यूटूब चैनल भी है जिसका नाम भीष्म इंटरनेशनल है जिसपर 1.5 मीलियन सब्सक्राईबर है जहा पर यह शों भी चलाते है जिसका नाम द मुकेश खन्ना शो है।
मुकेश खन्ना से जुड़ी आने जानकारी (Other Information)
- मुकेश खन्ना जब पुणे में अपने अभिनय का कोर्स कर रहे थे तब इनके साथ नसरुद्दीन शाह और शक्ति कपूर भी थे जो कि उनके सहपाठी थे
- मुकेश खन्ना की बहन कोमल कपूर की हाल ही में कोविड-19 के रिकवरी होने के बाद फेफड़ों में समस्याओं के कारण निधन हो गया था
- मुकेश खन्ना ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिलतेलुगू और मराठी फिल्मों में भी काम किया है
- मुकेश खन्ना वर्तमान में चिल्ड्रन वेलफेयर सोसाइटी चेयरमैन भी हैं
- मुकेश खन्ना को महाभारत में पहले करण और अर्जुन का रोल करने का ऑफर मिला था लेकिन बाद में उन्होंने भीष्म पितामह के रोल की के लिए हामी भर दी
QNA
मुकेश खन्ना ने शादी क्यों नहीं की ?
मुकेश खन्ना अभी तक अविवाहित हैं भीष्म पितामह के रोल के कारण उन्होंने आमरण ब्रह्मचर्य का पालन करने की प्रतिज्ञा ले ली है
मुकेश खन्ना की फैमिली
मुकेश खन्ना के माता पिता के बारे में तो कुछ ज्ञात नहीं है लेकिन उनके एक बड़े भाई वेद खन्ना और एक बड़ी बहन कमल कपूर है
मुकेश खन्ना की उम्र कितनी है
मुकेश खन्ना की वर्तमान उम्र 63 साल है
मुकेश खन्ना कब मरा था
मुकेश खन्ना अभी जीवित हैं
मुकेश खन्ना का जन्म कहां हुआ था
मुकेश खन्ना का जन्म 19 जून1958 में मुंबई , महाराष्ट्र में हुआ था
इस आर्टिकल में आपने मुकेश खन्ना के बारे में जाना अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे पेज को सब्सक्राइब करें
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु