Mo ghara yojana 2023 apply online, Mo ghara yojana guideline, Mo ghara yojana elegibility, Mo ghara yojana 2023 odisha
Mo ghara yojana – उड़ीसा सरकार अपने पिछड़ी जनजाति और गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के लिए कोई ना कोई योजना लाया करती है
इसी कड़ी में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उड़ीसा मैं पिछड़े और गरीब आय वर्ग के लिए Mo ghara yojana की शुरुआत की है,
इस योजना के तहत गरीब आय वर्ग वाले लोगों जिनके पास उनका घर नहीं है उनको एक लाख से लेकर तीन लाख तक का सरकारी लोन दिया जाएगा इस योजना के तहत जिससे वह अपने लिए रहने का घर बना सकते हैं
इस योजना की शुरुआत 29 मई 2023 को की गई है इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे लोगों को खुद के घर का सपना पूरा करना है
इस आर्टिकल में Mo ghara yojana 2023, apply online,guideline, elegibility विस्तार रूप से बताया गया है इसीलिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें
Mo ghara yojana 2023
yojana | Mo ghara yojana 2023 |
Launch date | 29 may 2023 |
Types of appliers | economically Weaker section, lower middle class |
State | Odisha |
Targets | in 2 year 2000 crore loan |
Eligibility | annually income less then 25000 |
subsidy | 30,000 t0 60,000 |
apply | online |
वर्तमान समय में उड़ीसा में सर्वाधिक मात्रा में गरीब और मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं जिनके पास स्वयं का घर नहीं है और वह कंक्रीट और टीन से बने घरों में रहने पर विवश हैं
इसी को मद्देनजर रखते हुए उड़ीसा सरकार ने गरीब आय वर्ग के लिए mo ghara Yojana की शुरुआत की है जहां पर गरीब और पिछड़े आय वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा बेहद कम ब्याज दर पर होम लोन दिया जाएगा जो कि 1,0000,0 से लेकर ₹3,0,000 तक का हो सकता है
जिस पर सरकार द्वारा 25% की सब्सिडी भी दी जाएगी इस योजना की शुरुआत नवीन पटनायक द्वारा 29 मई को कर दी गई है इस योजना के तहत तीन लाख तक का लोन आगामी 10 सालों के लिए आसान किस्तों पर दिया जाएगा,
उड़ीसा सरकार द्वारा लंबे समय से इस योजना विषय विचार नीति बनाई जा रही थी और इस योजना के लिए 2000 करोड का बजट सरकार द्वारा रखा गया है
अगले 2 सालों के लिए, इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा गरीब और पिछड़ा को घर बनाकर देना है कि सरकार द्वारा काफी किफायती और गरीब के लिए बेहद मदद वाली योजना साबित हो सकती है
mo ghara Yojana Eligibility
mo ghara Yojana का उद्देश गरीब असहाय मजदूर वर्ग को लिए स्वयं का घर होने का सपना पूरा करने के लिए इस योजना को विशेष तौर पर बनाया गया है, जहां पर आसान किस्तों की मदद से इस लोन को सरकार द्वारा सभी गरीब और मजदूर आए कि वर्गों के लिए दिया जा रहा है जिसके लिए इन योग्यताओं की मांग की जा रही है
- इस योजना के तहत जिनकी सालाना आय 25000 से कम है उसे उस योजना का लाभ दिया जाएगा
- जिनका खुद का घर नहीं है एवं जो कच्चे एवं कंक्रीट के घरों पर निवास करते हैं उनको योजना का लाभ दिया जाएग।
- इस योजना का लाभ सभी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति को दिया जाएगा
- इस योजना के लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा जो कि उड़ीसा राज्य के निवासी हैं।
- इस योजना के दौरान सरकार द्वारा 25% सब्सिडी भी दी जाएगी।
- इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी एवं पुलिस में कार्यरत कर्मचारियों को नहीं दिया जाएगा
- इस योजना के तहत आपके पास संघ की जमीन होनी चाहिए और उसके रजिस्ट्री के कागज भी आपके पास उपलब्ध होने चाहिए जिसको देखकर ही आपको इस योजना के लिए लोन मिलेगा।
- इस योजना में आप की वार्षिक आय 25000 से कम सालाना आय वाले लोगों को योजना का लाभ सरकार द्वारा दिया जाएगा
- इस योजना के अंतर्गत आपके पास अपनी भूमि की रजिस्ट्री की कॉपी के दस्तावेज मौजूद होने चाहिए इसके अलावा आपके पास मौजूद भूमि में किसी भी तरीक विवाद और गैरकानूनी नहीं होनी चाहिए.
- इस योजना के लिए सरकार ने 2 सालों के लिए करीब 2000 करोड का बजट बनाया है जिसमें से सरकार का कुल लक्ष्य है कि 50,000 से ज्यादा गरीबों को उनके घर बना कर दिए जाएं
mo ghara Yojana guidelines
उड़ीसा सरकार द्वारा 29 मई को इस योजना का शुभारंभ करते हुए इसकी गाइडलाइन जारी की गई है जिसके अनुसार
- योजना में आपकी सालाना आय 25000 से कम होनी चाहिए तभी आपको इस योजना के असली हकदार माने जाएंगे।
- इसमें आपके पास किसी तरीके का पक्का घर नहीं होना चाहिए पर आप का निवास कच्चे घर या मिट्टी के बने घर में या कंक्रीट के बने घर में होना चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आपके पास अपनी खुद की भूमि होनी चाहिए और उसके दस्तावेज भी आपके पास मौजूद होने चाहिए। ।
- इस योजना के तहत उक्त भूमि के अनुसार संबंधित आवेदक को ऋण मुहैया करवाया जाएगा जो कि 100000 से लेकर ₹300000 तक का हो सकता है
- इस लोन के अंतर्गत आपको 10 सालों के लिए 300000 से लेकर 100000 तक का लोन दिया जाएगा जिसकी आसान किस्तों में आप इस लोन को अदा कर सकते हैं।
- इस लोन पर सरकार द्वारा आपको 25% की सब्सिडी भी दी जाएगी।
- इस लोन के लिए अधिकतम सब्सिडी ₹60000 की होगी इससे ज्यादा सब्सिडी सरकार द्वारा नहीं दी जाएगी
mo ghara Yojana Documents
इस योजना के अंतर्गत आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जिसको आपको स्कैन करवाकर सॉफ्ट कॉपी अपने मोबाइल पर रखनी होगी और उसे अपलोड करवाना होगा फॉर्म भरते समय।
- जमीन की रजिस्ट्री के कागज।
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
- राशन कार्ड।
- Photo
- अधिवास प्रमाणपत्र।
- बैंक की पासबुक
mo ghara Yojana subsidy
सरकार द्वारा 30,000 से लेकर अधिकतम 60,000 तक की सब्सिडी इस योजना के लाभ उठाने वाले लाभार्थियों को दिया जाएगा
1,0000 | 30,000 |
2,0000 | 45,000 |
3,0000 | 60,000 |
Apply link | click here |
mo ghara Yojana apply online
mo ghara Yojana – इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के लिए अप्लाई करना होगा
कभी-कभी सर्वर डाउन होने के कारण यह थोड़ा समय लेना लेता है इसलिए आप थोड़ा समय इंतजार कर सकते हैं। फिर उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालकर फॉर्म को आगे बढ़ाना होता है
जिसके बाद आपको अपने आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र राशन कार्ड पत्रिका फोटो अधिवास प्रमाणपत्र पीडब्ल्यूडी कार्ड बैंक पासबुक की सॉफ्ट कॉपी एक-एक करके अपलोड करनी होती है
ध्यान रहे कि इसमें दी गई सभी जानकारी को बेहद सावधानी से और कई बार जांच के उपरांत ही अपलोड करें कोई भी स्टेप गलत होने की प्रक्रिया में आपका फॉर्म कैंसिल हो जाएगा
इसलिए फॉर्म को बहुत सावधानी से भरें अपनी सभी सॉफ्ट कॉपी का साइज 200 केबी से नीचे रखें ताकि अपलोड करने में आसानी हो, उसके बाद सभी मांगे गए इंफॉर्मेशन को भरकर आपको अप्लाई पर क्लिक कर देना है
सरकार द्वारा अब की फॉर्म की एप्लीकेशन को अप्रूव करने के बाद सीधा वह राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी उस बैंक अकाउंट मैं जिसे आपने फॉर्म भरते समय सबमिट किया है उसके बाद आपको अपने नजदीकी बैंक जाकर उस राशि का उपयोग अपने घर बनाने में कर सकते हैं
FAq
how to apply mo ghara Yojana form ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको ओडिशा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है जिसके बाद आपको वहां पर mo Ghara ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करके आपको आगे दिए हुए स्टेप को फॉलो करना है इसके बाद आपको अपना नाम और दिया के डॉक्यूमेंट को सबमिट कर के अप्लाई पर क्लिक कर देना है
mo ghara Yojana subsidy?
इस योजना के तहत आपको 30000 से लेकर 60,000 तक की सब्सिडी मिल सकती है
mo ghara Yojana release date?
29 may 2023
डिस्क्लेमर
इस आर्टिकल में हमने योजना के बाद कार्य में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है लेकिन अपने विवेक से इस योजना के बारे में पढ़ें और इसके लिए अप्लाई करें इसके लिए किए गए
अप्लाई में किसी प्रकार की गलती हो जाने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी या कि कल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमसे जरूर शेयर करें बहुत-बहुत धन्यवाद.. आपका दिन शुभ हो
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु