मायावती पति , उम्र , पढाई , शादी , जीवनी 2022 | Mayawati husband | age | education | marriage | Biography 2022
मायावती बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री है। यह भारत की पहली दलित महिला थी जिन्होने मुख्यमंत्री पद संभाला । यह अपने पुरे राजनीति करियर में चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही है। 2008 की सबसे योग्य नेता और सबसे शक्तिशाली महिला माना गया । 1995 में इन्होने पहली बार मुख्यमत्री पद सभाला अपने कुशल नेतृत्व और अपनी बेहतरीन कार्यप्रणाली के चलतें इनको काफी प्रशन्सा प्राप्त हुई । इन्होने अपने नेतृत्व में दलित समाज और पिछडे वर्ग के लिये काफी सहारनीय कार्य किया
शुरुवाती जीवन, परिवार
मायावती का जन्म एक मध्यवर्गीय परिवार में 15 जनवरी 1956 में नई दिल्ली में हुआ था इनके पिता प्रभु दास के डाकधर में कर्मचारी के रुप के कार्यरत थे, तथा इनकी माता रामरती एक ग्रहणी थी, मायवती जी की कुल 8 भाई बहन थे और मायावती इन सब में 4 नम्बर में थी
इन्होने अपनी शुरुवाती शिक्षा कालिदी कालेज से की जहा पर इन्होने अपनी 12 तक पढाई पुरी की जिसके बाद इन्होने 1977 में मेरठ से विश्वविद्यालय से बी0एड और 1983 में दिल्ली से एल0एल0बी की डिग्री हासिल की इनके व्यक्तित्व पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का गहरा प्रभाव था और इनके चलतें वो उन्ही के जैसा बनना चाहती थी
राजनीति में आगमन ( Entry In Politics)
मायावती जी शुरुवाती दिनों में राजनीति में नही आना चाहती थी अपनी एल0एल0बी की परिक्षा पास करने के बाद वो दिल्ली में सिवल परिक्षाओं की तैयारी कर रही थी वही उनकी मुलाकात बहुजन समाज पार्टी के सस्थापक काशी राम से हुई जिनसे प्रभावित होकर उन्होने अपनी टीचर की नौकरी छोड कर बसपा पार्टी को ज्वाईन किया
1989 में इन्होने लोकसभा के चुनाव में पहली जीत हासिल की जहा यह बिजनौर सीट से खडी हुई और भारी मातों से जीता इसके बाद इन्होने 1994 में भी लोकसभा का चुनाव जीता । इस चुनाव मायावती जी को लोगो के बीच बेहद लोकप्रिय हो गई थी। बसपा और सपा द्वारा उत्तर प्रदेश मे गठबन्धन की सरकार बनी जिसमें मायावती जी को मुख्यमंत्री का पद सभ्ंलने का मौका मिला लेकिन सरकार 6 महीने के अन्दर गिर गई्र।
उसके बाद 1997 फिर मायावती मुख्यमत्री बनी और सरकार फिर 5 महीने के अन्दर गिर गई और पुरे प्र्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया । यही हाल एक बार फिर 2003 में हुआ जब बसपा और भजपा की गठबन्धन की सरकार बनी और भजपा द्वारा अपना समर्थन वापस लेेने पर बसपा की सरकार फिर गिर गई और सपा के मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाया गया ।
लेकिन 2007 के चुनाव में पहली बार बसपा सरकार को पूर्ण बहुमत की सरकार बनी और मायावती को मुख्यमंत्री बनने का एक बार फिर मौका मिला, इन्होने अपनी कुशलता और समझदारी से प्रदेश के लिए कई विकास कार्य किये । लेकिन 2012 के मुख्यमंत्री चुनाव मे बसपा सरकार को बुरी तरह हार का सामना करना पडा और 404 सीटों में सिर्फ 19 सीटे ही जीत पाई ।
मायावती की उम्र ( Mayawati Age )
मायावती की जी की उम्र वर्तमान मे 66 साल है
मायावती की शादी (Mayawati Marriage),mayawati husband danish khan age, mayawati husband danish khan)
अल्पशस्क और पीछडे वर्ग की आवाज कहे जाने वाली मायवती जी अविवाहित है इन्होने अपना सारा जीवन बसपा सरकार को बनाने में लगा दिया ।
मायावती से जुडे विवाद (Controversy)
गेस्ट हाउस काण्ड
1995 में बसपा और सपा की गठबन्धन की सरकार बनी थी और 2 जून 1995 में बसपा सरकार द्वारा गठबन्धन से अपने हाथ पीछे खिच लिया जिस कारण सपा की सरकार गिर गई यह आग पुरे उत्तर प्रदेश में फेैल गई
जिस कारण, कुछ अराजक तत्वों द्वारा मीरा बाई गेस्ट हाउस को घेर लिया जहा पर बसपा सरकार की अध्यक्ष मायावती और बसपा के विद्यायक रुके हुये थे और गेट तोड कर अन्दर जाने का प्रयास किया और भारी मात्रा में तोड फोड किया,
बाद में पुलिस सुरक्षा और भाजवा विधायक ब्रहमदत्त द्रिवेदी द्वारा मायवाती जी को सुरक्षित गेस्ट हाउस से निकाल लिया गया यह घटना गेस्ट हाउस काण्ड के नाम से प्रसिद्व है।
QNa
मायावती के पति का नाम क्या है
मायवती जी अविवाहित है इन्होने अपना सारा जीवन बसपा सरकार को बनाने में लगा दिया ।
मायावती के कितने बच्चे हैं
मायावती जी ने कोई बच्चे नही है।
मायावती की शिक्षा क्या है?
इन्होने अपनी शुरुवाती शिक्षा कालिदी कालेज से की जहा पर इन्होने अपनी 12 तक पढाई पुरी की जिसके बाद इन्होने 1977 में मेरठ से विश्वविद्यालय से बी0एड और 1983 में दिल्ली से एल0एल0बी की डिग्री हासिल की इनके व्यक्तित्व पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का गहरा प्रभाव था और इनके चलतें वो उन्ही के जैसा बनना चाहती थी
मायावती के परिवार में कितने लोग हैं?
मायावती जी ने के घर में कुल 10 लोग थे पिता प्रभु दास के डाकधर में कर्मचारी के रुप के कार्यरत थे तथा इनकी माता रामरती एक ग्रहणी थीए मायवती जी की कुल 8 भाई बहन थे
Read More
अर्जुन कपूर एज | लंबाई | करियर | गर्लफ्रेंड , अर्जून कपूर जीवनी 2022
दिव्या खोसला कुमार | divya khosla kumar age | biography | Instagram | son | 2022
Rajesh Khanna Biography in hindi 2022 | राजेश खन्ना जीवन परिचय | wife | Daughter
गीता फोगाट बायोग्राफी, पिता, बहने,पति, बेटा,
हमें उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसन्द हो अपना प्यार हमें नीचे कमंेट करें जरुर दिखाये धन्यवाद