Mahesh Babu – तेलुगू सिनेमा के जाने-माने अभिनेता महेश बाबू के पिता कृष्णागुरु की 15 नवंबर की सुबह निधन हो गया वह लंबे समय से दिल की बीमारी से ग्रसित हैं और कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका 79 साल की उम्र में निधन हो गया,
महेश बाबू के पिता की मौत की खबर सुनते ही पूरा तेलुगू सिनेमा इनके पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए इनके घर दिखाई दिया जिसमें अल्लू अर्जुन वेंकटेश पवन कल्याण विजय देवरकोंडा एनटीआर चिरंजीवी जैसे बड़े अभिनेता शामिल थे यह सब कृष्णागुरु को को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे
महेश बाबू के पिता कृष्णा गुरु तेलुगू सिनेमा के जाने-माने अभिनेता थे इन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी और यह एक अभिनेता, निर्देशक, लेखक थे
1 साल में हुई 3 मौतें
महेश बाबू के लिए यह 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था इन्होंने इस साल अपने बड़े भाई फिर मां और अब पिता को खो दिया है जिस कारण महेश बाबू पूरी तरह टूट गए हैं इन्होंने अपने परिवार में से तीन नजदीकी परिवार जनों को खो दिया है,
सानिया जल्दी लेने वाली है अपने पति शोएब से तलाक
3 महीने पहले इनकी मां का किडनी में इन्फेक्शन होने के कारण मृत्यु हो गई थी वहीं के भाई की भी रमेश बाबू की मृत्यु भी फरवरी माह में हो गई थी इसी साल, अरब नवंबर में इनके पिता 79 साल उम्र में स्वर्गवास हो गया
तेलुगू सिनेमा का जाना माना नाम थे कृष्णा गुरु
तेलुगू स्टार महेश बाबू के पिता भी उन्हीं की तरह तेलुगू सिनेमा का बहुत बड़ा नाम थे, कृष्णागुरु का पूरा नाम गट मनी सिवा रामा कृष्णा मूर्ति था कृष्णागुरु ने 1960 के दशक में तेलुगू सिनेमा में अपना बतौर अभिनेता के रूप में डेब्यू किया और 1980 आते-आते यह तेलुगू सिनेमा का एक बहुत बड़ा नाम बन गए थे
श्रद्धा कपूर का न्यू लुक आया सामने फैंस बोले वाह
उन्होंने तेलुगू सिनेमा के लिए लगभग 400 फिल्मों में काम किया इन्होंने तेलुगू सिनेमा को 50 साल से ज्यादा का समय दिया जिसमें उन्होंने बतौर हीरो,निर्देशक प्रोड्यूसर और राइटर के रूप में भी काम किया उन्होंने अपने जीवन काल में दो शादियां की थी अपनी पहली शादी से इनको 5 बच्चे थे जिनमें से महेश बाबू भी एक थे
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु