Contents
Karan Johar net worth 2021, father, car, wife, Instagram, age
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक एवं निर्माता करण जौहर को कौन नहीं जानता बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले करण जौहर बॉलीवुड के स्टार maker hai
धर्मा प्रोडक्शन नाम का प्रोडक्शन हाउस भी है जो कि इनके पिता यश जौहर द्वारा बनवाया गया था जहां पर फिल्मों का निर्माण करते हैं
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले करण जोहार बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता और निर्देशक हैं करण जौहर भारतीय सबसे ज्यादा कमाई करने वाले निर्माताओ एवं निर्देशक में से चौथे स्थान पर आते हैं i और इस आर्टिकल में आज हम करण जौहर की लाइफ से जुड़े कुछ जरूरी पहलुओं पर नजर डालेंगे
Karan Johar net worth 2021
बॉलीवुड की सफल निर्देशक एंड निर्माता करण जौहर की कुल संपत्ति 200 मिलियन डॉलर की है जो कि अगर भारतीय रुपए में आकर जाए तो लगभग 14 सौ करोड़ पर होती है जो कि एक बहुत बड़ी रकम है इन के निर्देशन में बनी फिल्म के लिए यह 4 से 5 करोड रुपए चार्ज करते हैं इसके अलावा इनका खुद का प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन भी है जहां पर वह निर्माता के रूप में कार्य करते हैं आपको बता देते कि कि कभी खुशी कभी गम कुछ कुछ होता है माय नेम इज खान जो कि बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक हैं धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले ही बनी है जो कि इनको सफल एवं सबसे कमाई करने वाले निर्देशक एवं निर्माता बनाता है इसके अलावा टीवी पर इनका एक सौ आता है जिसका नाम कॉफी विद करण है जिसके लिए यह 5 करोड रुपए पर एपिसोड चार्ज करते हैं
Karan Johar early life
कर्ण का जन्म 25 मई 1972 में मुंबई में हुआ था इनके पिता यह जो और जो धर्मा प्रोडक्शन के संस्थापक थे इनकी माता हीरू जौहर थी जो कि एक ग्रहणी थी इन्होंने अपने प्रारंभिक पढ़ाई मुंबई से की है और इनको बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त है बचपन से ही करण जौहर को फिल्मों का बहुत शौक था इसलिए करण पढ़ाई खत्म करके सीधा फिल्मों से जुड़ गए
Karan Johar career
करण जौहर बचपन से ही फिल्मों के बहुत शौकीन थे और वो राजकुमार और यश चोपड़ा की फिल्म में बहुत पसंद करते थे पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने अपना करियर इसी में आगे बढ़ाने का सोचा और जिसके चलते उन्होंने अपनी पहली डेब्यू फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे मैं सहायक अभिनेता का एक छोटा सा रोल निभाया फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई पर ज्यादा बड़ा रोल ना होने के कारण करण को इस फिल्म से कोई भी सहारना नहीं मिली
इसके बाद करण जौहर ने अपने निर्देशन में हाथ आजमाया और एक्टिंग छोड़ कर उन्होंने अपनी पहली फिल्म कुछ कुछ होता है का निर्देशन किया जिससे उनको बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही इस फिल्म के लिए करण जोहर को फिल्म फेयर का बेस्ट डेब्यु डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला शुरुआत में करण जौहर अपनी सभी फिल्मों का नाम के अक्षर से कुछ शुरू करते थे जिसको वह एक तरह से फिल्म सफल होने की निशानी मानते थे लेकिन 2003 में आई मुन्ना भाई एमबीबीएस देखने के बाद इन्होंने अपने अंधविश्वास से साथ छोड़ दिय
Karan Johar movies
कभी खुशी कभी गम, my name is Khan, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ए दिल है मुश्किल, कभी अलविदा ना कहना, ओके जानू, कल हो ना हो, डियर ज़िंदगी, Wake up Sid , Bombay Velvet, अग्नीपथ, दोस्ताना, कपूर एंड संस, लस्ट स्टोरी , बद्रीनाथ की दुल्हनिया , फैशन , केसरी , कुछ कुछ होता है, आदि मूवी करण जौहर के निर्देशन मैं बनी है
Karan Johar house and car collections
करण जौहर को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है जिसके चलते उन्होंने काफी महंगी महंगी गाड़ियां जैसे बीएमडब्ल्यू 750, BMW 760, BMW 745, मर्सिडीज़ s-class, फेरारी आदि गाड़ियां खरीदी हैं जिनकी कुल कीमत 20 करोड से के आसपास है
उनके घर की बात करें तो मुंबई में करण जौहर का एक लग्जरी हाउस है जिसकी कीमत 30 करोड़ के आसपास है
Karan Johar controversy 2021
करण जौहर अक्सर किसने किसी विवाद से जुड़े ही होते हैं चाहे वह बॉलीवुड में भाई भतीजावाद फैलाना हो या फिर अपनी किताब को लेकर हो इसके अलावा अपने शो कॉफी विद करण में हुए विवाद को लेकर हो
आइए ऐसे कुछ विवादों पर हम नजर डालते हैं
करण जौहर ने 2016 में खुद की किताब पब्लिश की उसका नाम उन्होंने रखा the unsuitable boy जिसको लेकर यह काफी सोशल मीडियााा पर ट्रोलर किए गए कारण यह था कि उन्होंने इस किताब में खुद को समलैंगिक बताया था जिसके कारण इनको ट्विटर हैंडल पर काफी ट्रोल किया रेनकोट रोल करने की एक वजह भारत में धारा 370 लागू होना भी था जिसके तहत समलैंगिक लोगोंं को आपस में शादी करना अनिवार्य कर दिया गया था
कॉफी विद करण में हार्दिक पांड्या और राहुल का विवाद
करण एक बार फिर विवादों में तब आ गए जब इन्होंने अपने show में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को बुलाया शो में विवाद तब बढ़ गया जब हार्दिक पांड्या द्वारा महिलाओं को लेकर गलत बात बोली गई जिसके कारण हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को बीसीसीआई द्वारा कुछ दिनों का निलंबित भी दिया गया और करण जौहर को काफी सोशल मीडिया पर दोबारा से troll किया गया
कंगना भाई भतीजावाद विवाद
और इसी शो में अतिथि बन कराई कंगना राणावत ने करण जौहर के ऊपर नेपोटिज्म (भाई भतीजावाद) का विवाद और आरोप लगा दिया जिसके कारण यह मुद्दा काफी चर्चा में रहा और जिस पर आज भी बातें होती हैं कंगना द्वारा कहा गया कि बॉलीवुड में भाई भतीजावाद होने के कारण बाहरी प्रतिभावान अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों को चांस नहीं मिलता है।
सुशांत राजपूत की मृत्यु के बाद से ही है नेपोटिज्म का मुद्दा काफी चर्चा में रहा औ बॉलीवुड बॉलीवुड को जिसके लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया और करण जौहर का नाम भी इसमें बहुत ज्यादा उछाल आ गया और इन सब को लेकर बॉलीवुड और करण जौहर को बायकॉट किया गया
Karan johar age
25 मई 1972 को पैदा होने वाले करण जौहर की उम्र इस समय 48 साल है 2021 में
Karan Johar height
करण जौहर की हाइट की बात करें तो इनकी हाइट 5 फीट 10 इंच है और मीटर में बात करें तो 1.78 मीटर है
ये भी पढ़े
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमारे लिए कोई सुझाव हो तो कृपया करके हमें जरूर बताएं धन्यवाद