Kantara Ott Release Date – कन्नड़ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाते हुए नजर आ रही हैं इन्हीं में से एक फिल्म कांथारा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी फिल्म चार से अधिक भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और इस ने खूब धमाल मचाया था 40 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा तक की कमाई की थी थिएटर में धूम मचाने के बाद अब कान तारा फिल्म बहुत जल्दी ott प्लेटफार्म पर भी रिलीज होने वाली है हालाकि फिल्म कन्नड़ तेलुगू तमिल भाषा में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो गई है
ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म कानतारा हिंदी भाषाओं में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने की तैयारी की जा रही है हालांकि फिल्म का कन्नड़ वर्जन को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया लेकिन अभी तक फिल्म हिंदी में किसी पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई है पहले यह फिल्म अमेजॉन प्राइम पर हिंदी में रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर बीच में फिल्म के निर्माताओं ने इसके राइट्स अमेजॉन प्राइम पर नहीं बेचे और किसी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म को तय कर लिया
Netflix’s ने खरीदा इस फिल्म के राइट्स, kantara release date prime video
अमेजॉन प्राइम पर इस फिल्म का कन्नड़ वर्जन रिलीज होने के बाद लोग लंबे समय से अमेजॉन प्राइम पर इसके हिंदी वर्जन की रिलीज का इंतजार कर रहे थे फिल्म कांटआरा के प्रोड्यूसरो ने इस फिल्म के राइट्स अमेज़न प्राइम को बेचने की जगह नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाकर फिल्म के राइट्स उनको भेज दिए हैं जिस कारण फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर हिंदी वर्जन में रिलीज होगी लंबे समय से कन्नड़ सिनेमा अपनी हिंदी डब फिल्मों को प्लेटफार्म पर रिलीज कर रही है इससे पहले भी 777 चार्ली चार भाषाओं में अमेजॉन प्राइम पर और विक्रम राणा 5 भाषाओं में zee5 एप पर रिलीज हुई थी
ऊर्फी जावेद को स्प्लिट्सविला में मिला अपना नया बॉयफ्रेंड
इस दिन होगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज, kantara ott release date 2022
फिल्म को 24 तारीख में कन्नड़ तेलुगू तमिल जैसी भाषाओं में रिलीज कर दी लेकिन इसका हिंदी वर्जन अभी तक रिलीज नहीं किया है उम्मीद है कि दिसंबर की शुरुआत या फिर आखरी में ऐड नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का का हिंदी वर्जन लांच कर दिया जाएगा
प्रियंका चोपड़ा ने अपने क्यूट बेबी का रीवेल किया फेस
बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी
फिल्म 30 सितंबर 2022 को बॉक्स ऑफिस पर 4 भाषाओं में रिलीज हुई थी हिंदी भाषा में मिलाकर फिल्म ने पूरे वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ की कमाई की थी फिल्म का बजट सिर्फ 40 करोड का था फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया था, फिल्म की कहानी एक पुरानी कथा पर आधारित थी जो कि लोगों को खूब पसंद अयी
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु