इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें– इंस्टाग्राम वर्तमान में सबसे प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग अपनी फोटो वीडियोस और फलों के जरिए प्रसिद्ध होते हैं टिक टॉक बंद होने के बाद स्टाग्राम को बहुत ज्यादा फायदा हुआ है
तथा वर्तमान में इंस्टाग्राम यूट्यूब के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है यहां पर हम अपनी स्टोरी डालने एवं फोटो अपलोड करने की भी सुविधा मिलती है लेकिन कभी-कभी हमको कोई स्टोरी पसंद आ जाती है
तथा हम उनको सिर्फ या डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन इंस्टाग्राम में कोई भी ऐसा विकल्प नहीं है जिससे हम सीधे अपनी गैलरी में कोई स्टोरी ऑफ फोटो डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें
इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें
इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन आज हम दो तरीकों इंस्टा से स्टोरी डाउनलोड करना सीखेंगे पहला तरीका बिना किसी ऐप के और दूसरा ऐप की मदद से इंस्टाग्राम की स्टोरी डाउनलोड करना सीखेंगे
पहला तरीका – पहले तरीके में हम बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना सीखेंगे और यह बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे और आप आसानी से कोई भी स्टोरी डाउनलोड कर लेंगे
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोल लेना है उसके बाद आपको अपनी पसंदीदा स्टोरी खोल लेना है जिसे आप को डाउनलोड करना है
- उसके बाद अपनी स्टोरी के ऊपर दाहिनी तरफ क्लिक करो और स्टोरी की लिंक को कॉपी कर लीजिए
- उसके बाद इंस्टाग्राम से बाहर आ जाए
- उसके बाद अपना कोई भी ब्राउजर खोलें और उसमें टाइप करें Instagram video downloader toolzu.com इतना लिख कर सर्च कर दें
- उसके बाद सबसे पहली वेबसाइट पर क्लिक कर दें
- फिर अपनी स्टोरी का जो यूआरएल अपने इंस्टाग्राम से कॉपी किया है उसे यहां पर दिए गए बॉक्स पर पेस्ट करके डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक कर दें आपकी स्टोरी डाउनलोड सीधा आपके गैलरी में हो जाएगी
दूसरा तरीका– इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने का दूसरा तरीका बेहद आसान है जिसमें आपको आसानी से वीडियोस फोटो हिलोर स्टोरी बस एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाएं और insaver लिखकर सर्च करें
- इसके बाद सबसे पहले आए ऐप को डाउनलोड कर ले इस ऐप का साइज 10 एमबी के आस पास होता है जो आसानी से डाउनलोड हो जाएगा
- उसके बाद उसको ओपन करें और कुछ तरीके बताएगा वीडियो और डाउनलोड करने के तो नीचे got it के बटन पर क्लिक कर दें
- उसके बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर पेस्टलिंक और डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा जहां ऊपर के जगह पर आप अपने लिंग को डालकर डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो आपकी पसंदीदा वीडियो या रील डाउनलोड हो जाएगी
- कोई भी वीडियो और पसंदीदा रिनफो डाउनलोड करने से पहले आपको इन शेयर एप में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को एक बार खोलना होगा जिसके बाद ही यह काम करेगा
- फिर अपने इंस्टाग्राम से जिस स्टोरी या वीडियो को डाउनलोड करना है उसकी लिंक को कॉपी कर ले
- और डाउनलोड पर क्लिक कर दें उसके बाद आपको पसंदीदा वीडियो डाउनलोड हो जाएगा
FAQ
इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
सबसे पहले प्ले स्टोर में जाएं
उसके बाद प्ले स्टोर में सर्च करें insaver, सबसे पहले आ रहे ऐप को डाउनलोड कर ले,डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन करें और अपने इंस्टाग्राम से उस स्टोरी का यूआरएल कॉपी कर ले,
जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं फिर इस ऐप में आए और अपने अपनी स्टोरियां वीडियो का लिंक जो कि आपने इंस्टाग्राम से कॉपी किया था उसको यहां पेस्ट कर दें
और डाउनलोड पर क्लिक कर दें कभी कभी यह आपको इस ऐप में इंस्टाग्राम का अकाउंट लॉग इन करने को कहता है तो लॉगिन करें
एंड्राइड पर इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम से उस स्टोर या वीडियो लिंक को कॉपी कर ले जिससे आपको डाउनलोड करना है
उसके बाद गूगल पर जाएं और वहां सर्च करें toolzo.com Instagram story downloader इतना लिखकर गूगल पर सर्च कर दें सबसे पहले वाला ऑप्शन जो खुलकर आएगा उस पर क्लिक करें और अपने यूआरएल को वहां दिए गए बॉक्स पर पेस्ट करें और डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर दें आपकी स्टोरी डाउनलोड हो जाएगी
-
हुमा कुरैशी उम्र, भाई, लम्बाई और वजन, नोवेल जीवनी 2022 (Huma Qureshi age, brother, height and weight,navel,Biography 2022)
हुआ कुरैशी जाने मानी अभिनेत्री और माडल है इन्होने गैग्स आफ वासेपुर, जाली एल0 एल0 बी0, बदलापुर, एक थी डायन … Read more
-
हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट download | हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट pdf download 2023
हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट download- कल हमारा देश अपनी आजादी का 77 स्वतन्त्रता दिवस मनायेगा जिसके उपल्क्ष मे हमारी केन्द्रीय … Read more
-
हनुमान चालीसा हिंदी में | Hanumaan Chalisha in hindi 2022 | हनुमान चालीसा हिंदी में pdf | हनुमान चालीसा लिखित में
हनुमान चालीसा हिंदी में – हनुमान चालीसा को हमारे हिन्दु समाज बेहद में एक विशेष स्थान प्राप्त है यह एक … Read more
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु