India vs South Africa 1st T20 – आज होगी साउथ अफ्रीका और भारत के बीच जंग

India vs South Africa 1st T20 – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की होने वाली t20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच होने वाला पहला मैच तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा क्योंकि इसके बाद आने वाली t20 वर्ल्ड कप का आगाज दोनों ही टीमें जीत के साथ करना चाहेंगे,

साउथ अफ्रीका की टीम बेहद बेहतरीन फॉर्म में चल रही है उनके सभी खिलाड़ी फॉर्म में है और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, टेस्ट में भले ही साउथ अफ्रीका इंग्लैंड से हार गई हो लेकिन टी-20 और वनडे में साउथ अफ्रीका एक बेहद मजबूत टीमें उनके पास एक अच्छा बैटिंग क्रम और विध्वंसक बॉलिंग लाइनअप भी है

दूसरी तरफ भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतकर पूरी तरह से जोश में है टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्य कुमार यादव जैसे खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं जो कि टीम इंडिया के लिए बेहद खुशखबरी वाली बात है

Hina Khan age , (हिना खान) , उम्र, जीवनी 2022 , पति, बायफ्रेड,

संभावित टीमें | india vs south africa team list

टीम इंडिया – रोहित शर्मा, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल,

साउथ अफ्रीका- तंबा बउमा, एडन मार्क्रम, डेविड मिलर, हेंड्रिक्स, रिली रॉसौव, परट्सियर, हेनरिक क्लासेन, डिकॉक, एनरिच नॉटी, किगासो रबाडा, तरबेज समशी

पांड्या को मिला आराम ऋषभ और दिनेश को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या को साउथ अफ्रीका सीरीज में आराम दिया गया है उनकी जगह आपको दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से कोई एक जगह लेता नजर आएगा इसके अलावा अर्शदीप सिंह की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है जो कि पीठ दर्द के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज नहीं खेल पाए थे

साउथ अफ्रीका को हल्के में लेना सही नहीं

वर्तमान में साउथ अफ्रीका सबसे मजबूत टी20 और वनडे की टीम है साउथ अफ्रीका अभी तक अनडिफीटेड रही है और इन 1 सालों में कोई भी टीम साउथ अफ्रीका को वनडे या t20 सीरीज नहीं हरा पाई है

वहीं भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं है आज तक साउथ अफ्रीका कोई भी t20 सीरीज भारत के घर में नहीं जीत पाई है, वर्तमान में साउथ अफ्रीका की टीम बेहद मजबूत है

और एडन मार्क्रम, हेंड्रिक्स, क्लासेन बेहतरीन फॉर्म में हैं और वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के पास एक बेहतरीन गेंदबाजी लाइन अप है जिसमें रबाडा, तबरेज़ शम्सी महाराज, जैसे विध्वंसक गेंदबाज है

पिच रिपोर्ट, समय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मैच तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा पिच सपाट और तेज है मौसम की बात करें तो मौसम बारिश का बन सकता है और वह मैच में खलल भी डाल सकता है समय की बात करें तो मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा