India vs Pakistan – एशिया कप 2022 में आमने-सामने हुई पाकिस्तान और भारत एक बार फिर एक दूसरे भिड़ने के लिए तैयार है इस बार यह मंच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का है जहां पर ग्रुप स्टेज के चौथे मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी,
यह मुकाबला 23 अक्टूबर रविवार को मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा वर्तमान समय में दोनों टीम के खिलाड़ी नेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं
बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया इस बार पूरी तैयारी से पाकिस्तान से पिछली बार t20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी हालांकि टीम इंडिया ने एशिया कप के मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी
लेकिन पिछले आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना अभी बाकी है, इस बार टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं टीम में काफी बदलाव किए गए हैं
समिति दोबारा टीम में वापसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है वहीं पाकिस्तान में भी अफरीदी की वापसी हो गई है दोनों ही टीमें एक दूसरे को कांटे की टक्कर देती हुई नजर आएंगी
शुभ्मन गिल और इशान किशन पर चढ़ा विक्रम वेदा का खुमार, रितिक रोशन ने भी कहा वाह
संभावित खिलाड़ी
Team India – रोहित शर्मा,केएल राहुल, विराट कोहली सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक हार्दिक पांड्या, यूज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुनेश्वर कुमार हर्ष सिंह, मोहम्मद शमी
team Pakistani Loser – बाबर आजम, शादाब खान आसिफ अली, हैदर अली, हरीश raof, इफ्तिखार अहमद, हुसैन शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, अफरीदी, मकसूद, फखर ज़मान
Mohammed Shami – शमी के बॉलिंग से मचा कोहराम कंगारू आए घुटने पर
Pitch report
इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला एमसीजी ग्राउंड मेलबर्न में खेला जाएगा जहां 10000 दशकों की जगह है यहां की पिच की बात करें तो यह पेज तेज आउटफील्ड और उछाल से भरी है
यहां पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलती नजर आती है यह पिच गेंदबाजों के लिए अतिरिक्त उछाल देता है जो बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है
रही बात स्पिनरों की तो इस बीच में स्पिनरों के लिए कुछ खास मदद नहीं है यहां पर अभी तक कुल 114 मैच खेले गए हैं जिसमें 56 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं और 41 दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं
अगर t20 के रिकॉर्ड की बात की जाए तो t20 में यहां पर 11 मैच खेले गए हैं जहां पर आज दूसरी बार बॉलिंग करने वाली टीम जीती है वहीं पर चार बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को सफलता मिली है,
यह पिच शुरुआत में बैट्समैन को बहुत परेशान करती है लेकिन बाद में सेट हो जाने के बाद यह पिच बल्लेबाजों को मदद भी देती है
यहां पर अधिकतम स्कूल की बात करें तो वह t20 में 172 रन है जो कि श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में बनाया था
बारिश डाल सकती है खलल
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर 2022 को होने वाले t20 वर्ल्ड कप के चौथे मैच में बारिश होने की प्रबल संभावना बताई जा रही है मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 23 अक्टूबर को मेलबर्न में बारिश होने की 88% अनुमान है अगर ऐसा हुआ तो यह मैच में बड़ी रूकावट बन सकता है
रिकॉर्ड है टीम इंडिया के पक्ष में
भारत और पाकिस्तान के बीच t20 फॉर्मेट में अगर रिकॉर्ड देखे तो अभी तक दोनों टीमों ने कुल 11 बार मैच खेले हैं जिनमें से 8 बार टीम इंडिया को सफलता मिली है जबकि तीन बार पाकिस्तान को, रिकॉर्ड से देखा जाए तो टीम इंडिया काफी आगे है पाकिस्तान से
-
India vs England live- शोएब अख्तर ने दिया टीम इंडिया को चैलेंज, कहा फाइनल में आके दिखा
India vs England semi final – भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले … Read more
-
Pakistan Vs New Zealand semi final – सेमीफाइनल में एक बार फिर हारा न्यूजीलैंड, जाने क्या है वजह
Pakistan vs newzealand semi final – आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का आज पहला मैच खेला गया इस पहले … Read more
-
T20 world cup semi final- इन टीमों में हो सकती है सेमीफाइनल में भिड़ंत
T20 world cup semi final – t20 वर्ल्ड कप अपने नाका उच्चरण से धीरे-धीरे उसे फाइनल की तरफ बढ़ रहा … Read more
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु