Govinda – बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा अपने एक्टिंग और बेहतरीन डांस के लिए तो मशहूर है ही मगर हाल ही में उन्होंने अपनी आवाज़ का जादू भी सब पर बिखेर दिया, हाल ही में गोविंदा इंडियन आइडल 13 के शो पर बतौर गेस्ट गोविंदा , धर्मेंद्र पाज्जी के साथ पहुंचे थे
, दोनों ने मिलकर इंडियन आईडल के मंच पर खूब मस्ती की और इसी बीच उन्होंने 1969 में आई फिल्म यकीन का गाना गाया जहां पर धर्मेंद्र पाजी और गोविंदा पाजी की आवाज सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए, शो मे गोविंदा पाजी की पत्नी सुनीता और उनके पुत्र यशवर्धन भी पहुंचे थे
जहां पर गोविंदा ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ खूब मस्ती करते नजर आए इतना ही नहीं गोविंदा और उनके बेटे और वर्जन ने साथ मिलकर हुस्न है सुहाना गाने पर खूब कदम थिरकाए
गोविंदा और उनके बेटे हर्षवर्धन के डांस को इंडियन आइडल तेरा के जज नेहा कक्कर विशाल ददलानी हिमेश रेशमिया ने खूब मिलकर एंजॉय किया
गोविंदा 90 के दशक के सबसे बेहतरीन अभिनेता हैं एक समय पर गोविंदा जैसा डांस और अभिनय का कोई जोड़ ही नहीं था
उन्होंने अपने करियर में राजा बाबू, हसीना मान जाएगी, साजन चले ससुराल, हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, छोटे मियां बड़े मियां, खुदगर्ज, दीवाना मस्ताना, आंखें जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है
जानी-मानी टीवी अभिनेत्री तबस्सुम का हुआ निधन
जल्दी करने वाले हैं हर्षवर्धन को लॉन्च
अपने समय के सुपरस्टार रहे गोविंदा जल्दी अपने बेटे हर्षवर्धन को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं और हाल ही में खबर आई थी कि इनके बेटे ने एक फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दिए लेकिन फिल्म का नाम सभी कुछ गोपनीय रखा गया है
सुष्मिता सेन बना रही है अपना 54 वा जन्मदिन, 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने किया wish
धर्मेंद्र से गोविंदा की पत्नी ने की खूब मस्ती
सेट पर पहुंचे गोविंदा और उनकी पत्नी ने धर्मेंद्र पाजी के साथ खूब मस्ती की और एक दूसरे की टांग खींच दी हुई नजर आए, गोविंदा की पत्नी ने बताया कि जब उनके बेटा हर्षवर्धन पैदा होने वाला था
तब उन्होंने धर्मेंद्र जी की तस्वीर अपने पास में रखी थी क्योंकि वह चाहती थी कि उनके जो बेटा हो वह धर्मेंद्र पाजी जैसा दिखे इसे सुनकर धर्मेंद्र पाजी काफी खुश हुए और सुनीता को बहुत ही अच्छी दिल और व्यक्तित्व की महिला बताया
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु