फूल खिले हैं गुलशन गुलशन से की जानी-मानी एंकर तबस्सुम का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया, तबस्सुम टीवी पर चलने वाले सबसे लंबे टॉक शो में बतौर एंकर के रूप में काम किया था
Good Bye tabssum
Good Bye tabssum – बॉलीवुड और टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री तबस्सुम गोयल का बीते शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण 13 वर्ष की उम्र में निधन हो गया,
तबस्सुम टीवी जगत का जाना माना नाम थी इनका सबसे पसंदीदा सौ फूल खिले गुलशन गुलशन क्योंकि एक टॉक शो था उसमें यह बताओ एंकर के रूप में काम किया थ
इन्होंने talk show में लगभग 21 साल काम किया था यह 1972 से शुरू हुआ और 1993 तक चला इस शो में टीवी अभिनेता और बड़े-बड़े फिल्मी सितारे इस शो का हिस्सा रहे हैं
तबस्सुम का जन्म 9 जुलाई 1944 में मुंबई में हुआ था इनके पिता अयोध्या नाथ सचदेव एक स्वतंत्रता सेनानी थे तथा इनकी माता असगरी बेगम एक लेखक और पत्रकार की बचपन से ही माता-पिता कि लाड प्यार में पली तबस्सुम जब 3 साल की थी तब इनको मेरे सुहाग मैं बताओ बाल कलाकार के रूप में काम किया
उसके बाद इनको बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में 18 से ज्यादा फिल्मों में काम करने का मौका मिला और उन्होंने बेबी तबस्सुम के नाम से खूब प्रसिद्धि प्राप्त की
अमिताभ बच्चन ने बचाई थी एक बार जान
एक बार तबस्सुम के टॉप शो पर अमिताभ बच्चन गेस्ट के रुप में आए थे यहां पर अचानक टॉक शो के सेट पर आग लग गई और उस समय तबस्सुम जी अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू ले रही थी
आप के कारण सभी लोग सेट से बाहर निकलने लगे लेकिन तबस्सुम जी पैर की चोट के कारण व्हीलचेयर पर थी जिस कारण वहां से भाग नहीं सकती थी
तो अमिताभ बच्चन ने स्वयं उनको व्हीलचेयर से एक स्थान से बाहर की तरफ पहुंचाया और आपसे भी उनको बचा लिया इस बात का खुलासा खुद तबस्सुम ने 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान किया
बाल कलाकार के रूप में खूब कमाया नाम
तबस्सुम ने बेबी तबस्सुम के रूप में खूब नाम कमाया तबस्सुम 1955 में बनी फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम करती थी
इन्होंने मीना कुमारी, दिलीप कुमार ,धर्मेंद्र की फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में काम किया इन्होंने अपने करियर में कुल 25 फिल्मों में बतौर बाल कलाकार के रूप में काम किया
राम के भाई से की थी शादी
तबस्सुम ने राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोयल के छोटे भाई राज गोयल से 1965 में शादी कर ली थी,
हैलो दोस्तो मेेरा नाम सचिन यादव है मै इस पेज का आथर और लेखक हु में 2 वर्षाे से ब्लागिग कर रहा हु में उत्तर प्रदेश केका रहना वाला हुॅ मैने 2018 में अपनी काले की पाढाई पुरी की और वर्तमान में एक सस्था में कार्यरत हु