Bo Nickal vs Reinier De Ridder UFC Result – अपने करियर मे पहली बार हारे Bo Nickal

Bo Nickal vs Reinier De Ridder,

कल दिन रविवार 04.05.2025 को यू0एफ0सी0 को फाईट नाईट मेन को इंवेन्ट मे जहा मिडेल कार्ड मे एक बहुत बड़ा उलटफेड देखने को मिला अभी तक अपराजित रहे बो निक्किल अपनी फाईट दूसरे राउण्ड मे एक नि शाट से रीनियर डी रिडर ने फिनश कर दिया है। यह यू0एफ0सी का बहुत बड़ा अपशेट माना जा रहा है। आज बात करेंगें पुरी फाईट के बारे मे जानेगे। क्या हुआ पुरे राउण्ड मे

अपने करियर मे पहली बार हारे Bo Nickal

यू0एफ0सी0 के जाने माने फाईटर बो निकल्स के लिए कल का दिन किसी बुरे सपने से कम नही था अभी तक अपने करियर की 7 फाईट के अपराजित रथ पर सवार बो निकल्स का रथ आखिरकार थम गया।

यह अपने 2 राउण्ड मे रीनियरडी रिडर की एक बेहतरीन बॉडी शॉट से नाकआउट कर दिया। पहले ही राउण्ड से रीनियरडी रिडर ने का बो निकल्स पर काफी दबाव बनाया कई बॉडी शॉट लगाये, जिसका जवाब 3 बार एन0सी.ए0ए0 चैम्पियन रह चुके बो निकल्स के पास नही था। रीनियरडी रिडर एक 13 रैंक के फाईटर है।

Round 1 (Bo Nickal vs Reinier De Ridder)

Bo Nickal vs Reinier De Ridder UFC Result
Bo Nickal vs Reinier De Ridder UFC Result

पहले राउण्ड ने दोनो फाईटरर्स ने जेब के साथ गेस शुरु किया जहा पर बो निक्कल्स ने ओवरहैण्ड पन्च मारने की कोशिश की जिसको रीनियर डी रिडर ने डिफेन्ड करके उस हाथ को पकड लिया और बो निक्कल्स को लगातार पंच और नी की मदद से बाडी पर एटैक किया,

फिर बो निक्कल्स ने एक अच्छा टेकडाउन दिया और माउण्ड से अटैक किया, उसके बारे जैसे तेसे रीनियर डी रिडर खडे हुये और फिर एक क्रास से बो निक्कल्स के कान के पास कट मार दिया और ये राउण्ड यही खत्म हुआ

UFC 254 London मे हारे पूर्व वर्ल्ड चेम्पियन फाईटर

Round 2 (Bo Nickal vs Reinier De Ridder)

Bo Nickal vs Reinier De Ridder UFC Result
Bo Nickal vs Reinier De Ridder UFC Result

पहले राउण्ड के लास्ट मे बो निक्कल्स ने काफी बाडी किक और पंच खाये,दुसरे राउण्ड से बो निक्कल्स ने लो किक से शुरुवात से की, उसके बाद रीनियर डी रिडर ने बो निक्कल्स के काफी सारे बाडी पर पंच मारे फिर उनको केज पर चिपका दिया और 2 बाडी शाट से यह फाईट फिनिश कर दी

कोैन है रीनियर डी रिडर

रीनियर डी रिडर यू0एफ0सी0 के फाईटर है, जोकि अभी तक अपने करियर मे 22 मे से 20 फाईट जीते है रीनियर डी रिडर यू0एफ0सी0 मे 13वे रैंक के फाईटर है इनका प्रोफाईल बहुत शानदार है

यह 2020 मे वन चैम्पियनशीप मे लाईटवेट चेम्पियन और 2021 मे लाईट हेवी वेट चैम्पियन रह चुका है। यह दुनिया के कुछ फाईटर मे से एक है जोकि डब्ल चैम्पियन बने है

इसके अलावा 2016 मे ये बी0जे0जे0 यूरोपीयन चैम्पियनशीप मे सिल्वर मेडल जीता था। यह यू0फे0सी के भविष्य मे चैम्पियन बन सकते है इनके पास वो सब कुछ है जोकि एक चैम्पियन के पास होना चाहिए

आपको क्या लगता है क्या रीनियर डी रिडर यू0एफ0सी0 के अगले चैम्पियन बन सकते है या नही हमे नीचे कमेन्ट करके बताये |

Leave a Comment