Bharti Singh- ड्रग्स मामले में बार फिर फंसी भारती और उनके पति हर्ष

Bharti Singh– कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एन सी बी द्वारा चार्जशीट दाखिल कर दी गई है जिसके कारण दोनों के खिलाफ मामला फिर शुरू हो जाएगा, भारतीय उनके पति हर्ष के खिलाफ गांजा सेवन करने तथा रखने के आरोप 2020 में लगाया गया था तथा दोनों लोगों ने गांजे का सेवन करने की बात भी कबूली थी

21 नवंबर 2020 में मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा भारतीय सिंह के पति द्वारा गांजा खरीदने उस एवं करने का आरोप लगाया गया था तथा उनके घर में छापेमारी के दौरान 65 ग्राम गांजा और 21 ग्राम भांग प्राप्त हुई थी जिसके कारण दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था

जिसके बाद इनको ₹10,000 जमानत में जमा करके छोड़ दिया गया था, लेकिन कल दिनांक 28 अक्टूबर को एनसीबीआई द्वारा मजिस्ट्रेट अदालत में 200 पेज के 4 सीट पुनः कोर्ट में दाखिल की गई जिसके कारण भारतीय और उनके पति हर्ष के के लिए मुसीबत फिर से खड़ी हो गई है

2020 में सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद एन सी बी द्वारा कई फिल्मी सितारो को ड्रग्स रखने एवं खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था

जिसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई और बहन प्रमुख हैं, NCB रणबीर कपूर, रिया चक्रवर्ती, आलिया भट्ट, वरुण धवन जैसे सितारों पर ड्रग्स लेने और खरीदने का आरोप लगाया गया था वहीं पर एनसीपी द्वारा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स लेने के चलते हिरासत में लिया गया था इसके कारण बॉलीवुड पर ड्रग्स को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और बॉलीवुड को बायकाट करने की पहले ही से शुरू हुई थी

ड्रग्स सेवन की क्या सजा है

देख लेना और खरीदना दोनों ही भारत में पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं और इसके लिए भारत सरकार द्वारा नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक विभाग का निर्माण 1985 में किया गया था,

इन्हीं की धारा एनडीपीएस एक्ट सेक्शन 20 के तहत अगर कोई व्यक्ति गांजा एवं मादक पदार्थ का सेवन करता या खरीद ता पाया जाता है तो उसको 6 महीने की सजा और ₹10,000 जुर्माना लगता है

नशीले पदार्थ के सेवन के लिए सजा उसकी मात्रा के हिसाब से दिया जाता है जितनी ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ होता है उसी हिसाब से इसकी सजा भी तय की जाती है

अगर मादक पदार्थ एवं durgs की मात्रा 1 किलो से ज्यादा होती है तो उस मामले में 20 साल की सजा एवं ₹1,00000 तक का जुर्माना हो सकता है