aman gupta boat age
Contents
- अमन गुप्ता 'boat founder' | उम्र | नेटवर्थ | लम्बाई | पत्नी | बेटियां | जीवनी 2022 | Aman gupta 'boat founder' | age | networth | wiFe | doughter | biography in hindi 2022
- अमन गुप्ता प्रारंभिक जीवन (Aman Gupta Early Life)
- पढ़ाई (Aman Gupta Education)
- अमन गुप्ता कैरियर (Career)
- Boat कंपनी की शुरुआत
- अमन गुप्ता नेटवर्थ (AMAN Gupta net worth)
- अमन गुप्ता एज (Aman Gupta Age)
- अमन गुप्ता पत्नी, बच्चे (Aman Gupta Wife,Doughtier)
- Qna
अमन गुप्ता ‘boat founder’ | उम्र | नेटवर्थ | लम्बाई | पत्नी | बेटियां | जीवनी 2022 | Aman gupta ‘boat founder’ | age | networth | wiFe | doughter | biography in hindi 2022
अमन गुप्ता इंडिया के जाने माने बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर है ये जानी मानी हेडफोन कंपनी boat के को फाउंडर है अमन ने 2013 में boat कंपनी की शुरुआत की थी वर्तमान में यह कंपनी की कीमत करीब 500 करोड रुपए है
2019 में अमन गुप्ता का नाम इंडिया के यंगेस्ट एंटरप्रेन्योर के लिस्ट में आया था वर्तमान में यह boat कंपनी चलाने के साथ-साथ टीवी शो शार्क टैंक में जज के रूप में नजर आते है जहां पर ये नए एंटरप्रेन्योर को मौका देते हैं अपने बिजनेस को आगे ले जाने में आज इस आर्टिकल में हम अमन गुप्ता | उम्र | नेटवर्थ | लम्बाई | जीवनी 2022 के बारे में जानेंगे
अमन गुप्ता प्रारंभिक जीवन (Aman Gupta Early Life)
अमन गुप्ता का जन्म दिल्ली में सरोजनी नगर में 22 मार्च 1982 में हुआ था इनके पिता नीरज गुप्ता बैंक में जॉब करते थे तथा इनकी माता ज्योति गुप्ता एक हाउसवाइफ है इन्होंने अपने शुरुआती शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की उसके बाद दिल्ली के जाने-माने कॉलेज से कॉमर्स से अपने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया
अमन के पिता बचपन से ही अमन को एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाना चाहते थे जिसके चलते अमन चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा दी और बेहद कम उम्र में यह परीक्षा पास कर ली
पढ़ाई (Aman Gupta Education)
स्कूल – दिल्ली पब्लिक स्कूल
कॉलेज – बचेलर और कॉमर्स ( दिल्ली यूनिवर्सिटी), एमबीए – दिल्ली यूनिव्सिटी
अमन गुप्ता कैरियर (Career)
अमन बचपन से ही एक बिजनेसमैन और entrepreneur बनना चाहते थे अपने अकाउंट की परीक्षा पास करने के बाद इन्होंने कई कंपनियों में काम किया इन्होंने सबसे पहली जॉब सिटी बैंक में बतौर असिस्टेंट मैनेजर के रूप में 2003 से 2005 तक अपनी सेवाएं दी
अपने एंटरप्रेन्योर बनने के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने 2005 में सिटी बैंक की नौकरी छोड़ दी और एडवांस टेलीमीडिया नाम की कंपनी बनाई जो कि उन्होंने 2010 में बेच दी, 2011 में अमन केपीएमजी कंपनी में कंसलटेंट रूप में काम किया, 2012 से 2013 तक इनमें हरमन इंटरनेशनल कंपनी में सेल्स डायरेक्टर के रूप में सेवाएं दी,
Boat कंपनी की शुरुआत
अमन गुप्ता ने 2013 में आकाश मेहता के साथ इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड नाम की कंपनी शुरू की जिसका 2016 में नाम boat हो गया 2013 के शुरुआत में यह कंपनी सिर्फ आईफोन के डाटा केबल और चार्जर बनाते थे
उस समय एप्पल कंपनी द्वारा दिए जाने वाले चार्जर और डाटा केबल बहुत जल्दी खराब हो जाया करते थे इसी परेशानी को नजर रखते हुए उन्होंने boat कंपनी का चार्जर और डाटा केबल लॉन्च किया जिसकी लाइफ एप्पल के चार्जर की तुलना में 50 गुना अधिक थी इसकी कीमत मार्केट में ₹1500 रखी गई पहले 2 साल में इस प्रोडक्ट की 5 लाख यूनिट सेल हुई यह
मैदान पर सर्वाधिक बिकने वाला उपकरण बन गया 2016 में उन्होंने पहला हेडफोन Head225 लांच किया उस समय मार्केट में भारतीय कंपनी कोई नहीं थी और यह पहली ऐसी भारतीय कंपनी थी जिसने अपना हेडफोन मार्केट में लांच किया 2017 और 2018 में इन्होंने इस प्रोडक्ट से ₹80 करोड़ का बिजनेस किया वर्ल्ड वाइड जोकि 2019 इसमें 120 करोड रुपए हो गया
वर्तमान में Boat कंपनी 100 से ज्यादा प्रोडक्ट बनाती है और 2020 में यह इंडिया की नंबर 1 हेडफोन ब्रांड कंपनी बन गई रियल मी को पीछे करके अमन गुप्ता का नाम 2019 में दुनिया के यंगेस्ट एंटरप्रेन्योर की लिस्ट में आया था
अमन गुप्ता नेटवर्थ (AMAN Gupta net worth)
2016 में boat कंपनी शुरू करने वाले अमन गुप्ता कि नेटवर्क की बात करें तो वह करीब ₹12 करोड़ रुपए है इनकी मासिक आय की बात करें तो वह करीब 50 लाख रुपए महीना है उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा बोट कंपनी से आता है जिसके यह को फाउंडर और सीएमओ हैं सार्क टैंक में सबसे अमीर सार्क है इनकी कंपनी बोट कि नेटवर्थ की बात करें तो वह करीब 12 सौ करोड रुपए है
अमन गुप्ता एज (Aman Gupta Age)
अमन गुप्ता की उम्र वर्तमान 2022 में 39 साल है
अमन गुप्ता पत्नी, बच्चे (Aman Gupta Wife,Doughtier)
अमन गुप्ता ने 2008 में अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया डागर से शादी कर ली है जिनसे इनको दो बेटियां हैं जिनका नाम मियां और अदा गुप्ता है
Qna
अमन गुप्ता की उम्र कितनी है (Aman Gupta age)
अमन गुप्ता की उम्र वर्तमान 2022 में 39 साल है
बोट कम्पनी के मालिक कौन है
अमन गुप्ता इंडिया के जाने माने बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर है ये जानी मानी हेडफोन कंपनी boat के को फाउंडर है
अमन गुप्ता की नेटवर्थ कितनी है
2016 में boat कंपनी शुरू करने वाले अमन गुप्ता कि नेटवर्क की बात करें तो वह करीब ₹12 करोड़ रुपए है इनकी मासिक आय की बात करें तो वह करीब 50 लाख रुपए महीना है
अमन गुप्ता किस कम्पनी के मालिक है
बोट कम्पनी के
आर्टिकल आपको पसंद आया है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए ऐसा ही आर्टिकल आते रहें धन्यवाद
यह भी पढ़ें