Daljit Kaur – पंजाब की हेमा मालिनी कह जाने वाली अभिनेत्री का 69 वर्ष की आयु में निधन

Daljit Kaur – पंजाब के एक समय की जानी-मानी अभिनेत्री और पंजाब की हेमा मालिनी के नाम से मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया है दलजीत पंजाब की जानी-मानी अभिनेत्री थी

इन्होंने लगभग दो दशक तक पंजाबी फिल्मों में काम किया है लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से गुजर रही थी और लगभग 1 साल से यह गहरे कोमा में थी, जिस कारण इनका निधन हो गया, इनकी मौत की खबर इनके चचेरे भाई हरजिंदर सिंह गुरु द्वारा दी गई इनकी मौत इनके भाई के निवास स्थान राजकोट पंजाब में हुई

लंबे समय से थी बीमार

पंजाब की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक दलजीत कौर लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थी इन्हें लगभग 5 सालों से ब्रेन ट्यूमर था, उन्हें लंबे समय तक ब्रेन ट्यूमर से लड़ाई लड़ी इसके बाद 1 साल से गहरे कोमा में थी

डॉक्टर इनका ब्रेनडेड कह दिया था, लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित होने के बाद आखिरी कार 69 वर्ष की आयु में इन्होंने अपनी आखिरी सांस ली

अभिनय से खूब कमाया था नाम

दलजीत कौर का जन्म 1953 में सिलीगुड़ी में हुआ था बचपन से ही अभिनय और नृत्य का शौक होने के कारण यह अपनी स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद 1976 से पंजाब फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया इन्होंने दाग फिल्म से अपने पंजाबी करियर की शुरुआत की,

और 1980 तक आते-आते यह पंजाब की जानी-मानी अभिनेत्री बन गई इन्होंने अपने करियर में माहौल ठीक है, पुट जट दा, मामला गड़बड़ है, जट्ट पंजाब डा, जट्ट दा गड़ासा, पटोला, निक्को जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है

अभिनय के साथ खेलकूद में भी थी आगे

दलजीत कौर अभिनय और नृत्य के अलावा खेलकूद ने बेहद आगे थे इन्होंने पंजाब की तरफ से हॉकी खेलते हुए नेशनल टीम में भी अपनी जगह बनाई थी

पंजाबी सिनेमा जगत में उमड़ी शोक की लहर

दलजीत कौर की मृत्यु के बाद पंजाबी सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई सभी ने इनको श्रद्धांजलि देने के लिए उनके निवास स्थान पहुंचे

https://twitter.com/MikaSingh/status/1593177402200686592?t=Ozvf7Y8pqy-83em8pzWCTw&s=19

जाने-माने सिंगर मीका सिंह ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके उनको श्रद्धांजलि दी जहां पर इन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि – the beautiful actress legend of Punjab Diljit Kaur has saidly left us with her beautiful memories may god bless her soul and see rest in internal piece, इसके अलावा पंजाब के कई सिंगर और अभिनेत्रियों ने इनको श्रद्धांजलि अर्पित की