हेज़ल कीच (Yuvraj Singh’s Wife )
हेज़ल कीच ईस्ट इंग्लैंड में पैदा हुई थी और 2016 में हेज़ल ने युवराज सिंह से शादी कर ली युवराज की बात करे तो क्रिकेट का एक बेहतरीन आल राउंडर खिलाड़ी जिसने कैंसर को मात देकर इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया था और में ऑफ़ the सीरीज सीरीज भी रहे थेऔर t20 में 6 बॉल पर 6 छके लगाने का रिकॉर्ड कौन भूल सकता है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था और हेज़ल भी इंग्लैंड से है वर्ल्ड कप में और टीम इंडिया एक लीजेंड बैट्समेन में से एक है
हेज़ल एक एक्ट्रेस है जिन्होंने बॉलीवुड , हॉलीवुड, तमिल मूवीज में काम कर चुकी है 2002 में ये के बॉलीवुड की मूवी बॉम्बे ड्रीम्स में एक्टिंग की और हैरी पोर्टर की मूवी में भी देखि गयी
उसके बाद बिग बॉस सीजन 7 में भी नज़र आयी थी और इनका काफी गुस्से वाला रवैया नज़र आया था हेज़ल तमिल और तेलगु में बौहत से आइटम number भी किये है इसके अलावा सलमान खान की मूवी बोरडीगॉर्ड में भी काम किया पर उनको उस हिसाब से सफलता नहीं मिला 2013 में हेज़ल स्टफ इंडिया पेज की मागज़ीन की कवर गर्ल बानी और उसके बाद झलक देख ला जा सीजन 6 में भी भाग लिया
Early Life
हेज़ल कीच एसेक्स में 1986 में पैदा हुई थी जो इंग्लैंड में है हेज़ल कीच की माँ हिन्दू बिहारी फॅमिली से है और इनके पिता इंग्लैंड के थे इनकी सुरुवात की पढाई बाल हाई स्कूल इन लंदन और स्कूल डेज में वो स्टेज शो किया करती थी और बिरिटीश डांस स्कूल से इंडियन डांस की बारीकियां सीखी बचपन से ही हेज़ल को एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था यही शौक उनका इंडिया ले आया
Affair With Yuvraj
कीच और युवराज की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी युवराज ने इक इंटरव्यू में बताया की – हेज़ल उनकी पहली नज़र का प्यार नहीं थी वो उनसे 2011 में एक पार्टी में मिले और वो बहोत अच्छी लग रही थी और हेज़ल को युवराज ने जाकर उनसे बात करने की कोशिस की उनकी मूवी बोडीगायर्ड के लिए उनकी एक्टिंग की तारीफ़ पर हेज़ल ने कुछ जयदा रूचि नहीं दिखाई
उसके बाद युराज ने हेज़ल को 7 से 8 बार कॉफ़ी के लिए पूछा पर हेज़ल ने मन कर दिया वे वो साल था जिस साल युवराज को कैंसर के बारे पता चला उसके बाद पुरे ३ साल लगे युवराज और हेज़ल को दोस्ती और प्यार में बदलेने और उसके बाद युवराज ने हेज़ल; को बाली के बिच पर शादी के लिए परपोज़ किया और हेज़ल ने हां कर दी उसके बाद युवराज ने हेज़ल को अपनी माँ से मिलवाया और उनके परिवार में हेज़ल सभी को पसंद आयीफिर ३० नवंबर 2016 में दोनों ने शादी कर ली उससे पलहे दोनों ने 2015 में सगाई कर ली थी शादी के बाद अपनी फर्स्ट शादी की सलगिरा में हेज़ल ने अपना नाम हेज़ल से बदल कर गुरबसंत कौर रख दिया है जो संत बलविंदर सिंह ने उन्हें दिया था था इनको
इनकी शादी के 4 साल हो गए और दोनों अक्सर अपनी इंस्टा पर एक दूसरे के साथ फोटो पोस्ट करते है युवराज क्रिकेट से रिटायर हो गए है और अब वो अपनी फॅमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे है
दोस्तों अगर ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और हमारे लिए को सुझाव हो तो जरूर हमारे साथ साझा करे धन्यवाद