Swara Bhaskar age | husband | Wiki | controversy | career
Contents
- बॉलीवुड में सपोर्टिंग रोल से सब के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली स्वरा भास्कर किसी परिचय की मोहताज नहीं है रांझणा, प्रेम रतन धन पायो, तनु वेड्स मनु, जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से चार चांद लगाने वाली स्वरा भास्कर बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं इनको तनु वेड्स मनु फिल्म मैं अभिनय के लिए फिल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है
- Swara Bhaskar husband
- Swara Bhaskar early life
- Swara Bhaskar Career
- Swara called chutiya controversy
- CAA Nrc protest controversy
बॉलीवुड में सपोर्टिंग रोल से सब के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली स्वरा भास्कर किसी परिचय की मोहताज नहीं है रांझणा, प्रेम रतन धन पायो, तनु वेड्स मनु, जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने अभिनय से चार चांद लगाने वाली स्वरा भास्कर बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं इनको तनु वेड्स मनु फिल्म मैं अभिनय के लिए फिल्म फेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है
Swara Bhaskar husband
स्वरा भास्कर हिमांशु शर्मा को डेट कर रही हैं हिमांशु शर्मा एक राइटर हैं दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं
Swara Bhaskar early life
स्वरा भास्कर का जन्म 9 अप्रैल 1988 में दिल्ली में हुआ था इनके पिता उदय भास्कर इंडियन नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर थे
इनकी माता एरा भास्कर एक हाउसवाइफ है शरण अपनी शुरुआती पढ़ाई शारदा पटेल विद्यालय से की और अपनी अंग्रेजी साहित्य की पढ़ाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन करवाया इन्हीं की क्लास मिस इंडिया मनीषा लांबा भी थी बाद में स्वरा ने साइकोलॉजी में मास्टर की डिग्री प्राप्त की जवाहरलाल नेहरू कॉलेज से
Swara Bhaskar Career
स्वरा ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत एन के शर्मा के एक्ट १ स्टूडियो से की जहां उन्होंने अदाकारी की बारीकियां सीखी फिर 2009 में स्वरा मुंबई चली गई उन्हें पहला ब्रेक माधवलाल keep walking फिल्म में मिला फिल्म को 33 हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया गया
लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म्म असफल रही फिर उनको गुजारिश फिल्म जो 2010 मैं आई थी उसमें सहायक अभिनेत्री की भूमिका निभाने का मौका मिला यह फिल्म भी बॉक्स् ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए इस फिल्म में रितिक रोशन जैसे बड़े सिताारे भी थे लेकिन फ़िल्म हिट ना हो सकी
लगातार दो फिल्मों में असफलता देखने के बाद स्वरा ने हार नहीं मानी और लगातार मेहनत करती गई फिर 2011 में स्वरा को पहली सफलता तनु वेड्स मनु फिल्म में मिली जो कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी सफल रही इसके लिए स्वरा को सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला
Swara Bhaskar controversy
स्वरा भास्कर अक्सर अपनी उटपटांग विवादों और टिप्पणियों को लेकर चर्चा का विषय में बनी रहती है चाहे वह पद्मावत में लीला भंसाली को चिट्ठी लिखना हो या फिर ट्विटर के माध्यम से एनआरसी सीए पर का विरोध करना हो यह जानते हैं कुछ ऐसे ही इनके विवाद
पद्मावत कॉन्ट्रोवर्सी –
स्वरा का विवाद से पुराना नाता है पद्मावत में इनका विवाद तब शुरू हुआ जब सराहनीय संजय लीला भंसाली को पद्मावत की रिलीज होने के बाद पत्र लिखा और उसमें कुछ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि इस पूरी फिल्म में मुझे एक औरत को पाने के अलावा कुछ भी नहीं दिखा जिसको लेकर काफी विवाद हुआ मीडिया द्वारा काफी स्वरा भास्कर को ट्रोल भी किया गया
Swara called chutiya controversy
नवंबर 2019 में एक टीवी शो के दौरान स्वरा ने अपने 4 वर्ष के सह अभिनेता को चुटिया शब्द बोल कर संबोधित किया जिसका अर्थ है बेवकूफ या बिना दिमाग का इसके बाद फिर से एक बार काफी विवाद शुरू हुआ स्वरा ने मीडिया के सामने इसको लेकर माफी भी मांगी लेकिन बाल विकास से जुड़े संस्थान है स्वरा पर चार्जशीट फाइल कर दी थी
CAA Nrc protest controversy
मोदी जी द्वारा 2018 में सदन में एक बिल पास करवाया गया था जिसका नाम càà(नागरिक संशोधन अधिनियम) के खिलाफ स्वरा भास्कर बोलती हुई नजर आई और कई जगह भड़काऊ भाषण दे दिए जिसके कारण यह सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल की गई इसको लेकर बहुत ज्यादा विवाद उत्पन्न होगा
आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमारे साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद