जीवन बदल देने वाले 50+ सर्वश्रेष्ठ सुविचार | महापुरुषों के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

सर्वश्रेष्ठ सुविचार

सर्वश्रेष्ठ सुविचार – अच्छे विचार हमारे जीवन को एक नई दिशा देने और महान व्यक्ति बनाने मेंं भी मदद करते हैं, हमारे भारतवर्ष में कई सारेे महापुरुष पैदा पैदा हुए हैं जिनके जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं जो कि हमारे लिए प्रेरणादायक है कभी-कभी हम जीवन में बहुत निराश और हताश हो जाते है तमा पुरुषों केे सर्वश्रेष्ठ सुविचार सुनकर अपने आप प्रेरणा दे सकते हैं, और अपने जीवन कोो किसी महान उद्देश्य मेंं लगा सकते है, आज इस आर्टिकल में हम 50+ सर्वश्रेष्ठ सुविचार बढ़ेंगे जो कि हमारे जीवन को महान बनाने में मदद करेगा

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो
 तो पहले सूरज की तरह जलो।
सर्वश्रेष्ठ सुविचार
इससे पहले कि सपने सच हों 
आपको सपने देखने होंगे।
सर्वश्रेष्ठ सुविचार
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे,
 सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।
सर्वश्रेष्ठ सुविचार
जिस दिन हमारे सिग्नेचर ऑटोग्राफ में बदल जायें, 
उस दिन मान लीजिये आप कामयाब हो गये।
सर्वश्रेष्ठ सुविचार
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं।
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी 
तय की हुई जगह पर ना पहुँच जाओ- यही,
 अद्वितीय हो तुम। ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो,
 लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो,
 और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए 
दृढ रहो।
सर्वश्रेष्ठ सुविचार
क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान 
आत्म निर्भरता के साथ आता है?
किसी भी मिशन की सफलता के लिए,
 रचनात्मक नेतृत्व आवश्यक हैं।
जो अपने दिल से काम नहीं कर सकते वे हासिल करते हैं,
 लेकिन बस खोखली चीजें, अधूरे मन से मिली सफलता अपने 
आस-पास कड़वाहट पैदा करती हैं। 
हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें
 समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।

Read More – अनुष्का सेन उम्र,लम्बाई, बॉयफ्रेंड,फोन नम्बर,जन्म दिन,नेथवर्थ 2022

आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें 
ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए,
 आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त
 निष्ठावान होना पड़ेगा।

जीवन बदल देने वाले 50+ सर्वश्रेष्ठ सुविचार

छोटा लक्ष्य अपराध हैं;
 महान लक्ष्य होना चाहिये।
कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।
इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता हैं, 
जितना कोशिश करनेवाले छोड़ देते हैं।
जीवन एक कठिन खेल हैं। आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं।
जीवन एक कठिन खेल हैं। आप एक व्यक्ति होने के अपने जन्मसिद्ध अधिकार को बनाये रखकर इसे जीत सकते हैं।
युवाओं को मेरा सन्देश है कि अलग तरीके से सोचें, 
कुछ नया करने का प्रयत्न करें, 
अपना रास्ता खुद बनायें, 
असंभव को हासिल करें। एपीजी अब्दूल कलाम फौजी अब्दुल कलाम
“हमेशा याद रखो, आप अपनी प्रॉब्लम से कई गुना बड़े हो.”
“आपको खुद की नजर से उठाना है, जो इन्सान खुद की नजर से उठ गया वो दुनिया की नजर से अपने आप उठ जायेगा.”
या तो अपने दिमाग को कण्ट्रोल करो, नहीं तो यह तुम्हे कंट्रोल करेगा.
कामयाबी अनुभव से आती है, और अनुभव गलियों से यानी ख़राब अनुभव.
हर एक के अन्दर कोई न कोई शक्ति है, जो इस पूरी दुनिया में किसी में नहीं है, बस तुम्हे उस शक्ति को जानना है|
आपकी will power के आगे दुनिया की कोई भी ताकत टिक नहीं सकती.
जब आपके अन्दर आ जाये की मुझे यह करना है, कितनी भी मुश्किले आने दो मुझे करना है तब पता होगा की अगर मैं यह कर सकता हु, तो मैं यह भी कर सकता, मैं यह भी कर सकता वो भी कर सकता हूँ मैं सब कर सकता हूँ.
कभी भी खाली मत बैठो, उस वक्त में वो भी सिख लो जिससे आपके करियर का सम्बन्ध नहीं है तब भी वो टाइम पास करने के लाख गुना बहतर होगा
हर रोज अपने आप से यह सवाल करो की अभी मैं क्या सिख रहा हु, और इस तरह से हर वक्त सिखने की अपनी आदत बना लो
आप को पावरफुल बनना है, इसलिए नहीं कि आप किसी को दबा सको, आपको पावरफुल बनना है इसलिए कि कोई आपको दबाद नहीं सके.
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या हैं.
ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज में नहीं,
क्यूंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं।
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं…..!!!!!!
भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा….,
बल्कि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे
हर तमन्ना पूरी करने के सपने हर शख्स सजाता है!
लेकिन मजबूत इरादे वाला ही उन्हें पूरी कर पाता हैं!
असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, अपनी परेशानी को यह बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।
गलती करना बुरा नहीं है, गलती से सीख ना लेना बुरा है
हम हमेशा इस बारे में सोचते हैं कि हमारे पास क्या नहीं है हम इस बारे में कभी नहीं सोचते कि हमारे पास कितना है
“गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं।”
“सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है! लेकिन असफलता हमेशाआपको सबके सामने तमाचा मारती है! यही जीवन है।”
कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा.
सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।
कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता. 
जीवन अनुकूल नहीं हैं – बेहतर होगा इसी की आदत डाल लें।
जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.
उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है.
जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त, मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता
जो गिरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान नहीं भर सकते!
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता तब तक वह असंभव लगता है
असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है
मुश्किल वक्त हमारे लिये आईनें की तरह होता है, जो हमारी क्षमताओं का सही आभास हमें कराता है ।
सपना खुली आंखो से देखो नही तो सपना सपना ही रह जाता है
जीवन लम्बा होने की बजाये महान होना चाहिए
दुआ कभी खाली नही जाती, बस लोग इंतजार नही करते..
बुरे वह लोग नहीं है जो आपको कहते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकते, बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात को मान लेता है |
गिरते रहो, भटकते रहो, सीखते रहो लेकिन कभी हार मत मानो ।
वक़्त आपका है
चाहो तो सोना बना लो
चाहे सोने में गुजार दो
सपनों को पाने के लिए
समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
मेहनत इतनी करो
कि किस्मत भी बोले
ले ले बेटा
यह तो तेरा हक़ है
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी |

FAQ

आज का सुविचार क्या है?

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।

सबसे प्रेरणादायक उद्धरण क्या है?

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।

एक अच्छी प्रेरणा बोली क्या है?

जो अपने दिल से काम नहीं कर सकते वे हासिल करते हैं, लेकिन बस खोखली चीजें, अधूरे मन से मिली सफलता अपने आस-पास कड़वाहट पैदा करती हैं।

सबसे अच्छा विचार कौन सा है?

वक़्त आपका है चाहो तो सोना बना लो चाहे सोने में गुजार दो

अच्छे विचार क्या होते हैं?

जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त, मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.

Read More

50 + very funny😁 jokes in Hindi 😆😆 | best very funny jokes in Hindi 2022

हनुमान चालीसा हिंदी में | Hanumaan Chalisha in hindi 2022 | हनुमान चालीसा हिंदी में pdf | हनुमान चालीसा लिखित में

देव जोशी “बालवीर” बायोग्राफी 2022,उम्र, फोन नंबर, लम्बाई