सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी – क्रिकेट जगत में चाहे पुरुष या महिला दोनों अपने अपने खेल से हम सभी का मनोरंजन करते हैं, क्रिकेट में एक बेहतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज दोनो ही जरूरी चीज है

जो की टीम विजई बनाने के लिए बेहद आवश्यक है, लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन सी है तो चलिए आज इस आर्टिकल मेंं हम सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी केे बारे जानेंगे

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी और कोई नहीं हमारी भारतीय पूर्व कप्तान मिताली राज है जिन्होंने अपने करियर में 206 पारियों में कुल 7663 रन बनाए थे

जिसमें 7 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाड़ी चार्ली ट Edwards के पास था जिन्होंने अपने करियर में कुल 5992 रन बनाए थे

जिसे मितली राज ने 2017 में महिला वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया खिलाफ खेले गए 40 रन की पारियों के बाद मिताली राज ने एडवर्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई थी

कौन है मिताली राज

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मध्यक्रम के बल्लेबाज थी, इन्होंने भारत की तरफ से 11 टेस्ट, 216 वनडे, और 89 t20 मैच खेले हैं

यह भारत की तरफ से सर्वाधिक कि टी20 एवं वनडे रन बनाने वाली दुनिया की एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं, इसके अलावा इनके नाम लगातार सात पारियों में 50 रन मारने का भी रिकॉर्ड दर्ज है,

मिताली राज ने टेस्ट में दोहरा शतक मारने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जो कि अभी तक किसी महिला क्रिकेटर द्वारा नहीं किया गया है

मिताली राज बायो

नाममिताली राज दोराई
जन्म तिथि3 दिसंबर 1982
जन्म स्थानजोधपुर राजस्थान
माता लीला राज
पिताधीरज राज
क्रिकेट की शैलीमध्यक्रम
बलेबाजीदाहिने हाथ
गंदबाजीदाहिने हाथ लेगसिपन
कुल खेले गए वनडे मैच 216
कुल खेले गए टेस्ट मैच11
कुल खेले गए टी-20 मैच89
सर्वाधिक रन (वनडे)125(वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में)
सर्वाधिक रन (टेस्ट)212 ( 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में)
सर्वाधिक रन (t20)56 (2009 में पाकिस्तान के खिलाफ)
रिकॉर्डसबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी,

टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी,

सबसे तेज 6000 रन पूरे करनेे वाली,

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

लगातार सात मैचों में 50 रन की पारी खेलने वाली दुनिया की एकमात्र महिलाा खिलाड़ी
प्राप्त अवार्ड आईसीसी द्वारा2010, 2011, 2012 ऑल फॉर्मेट में नंबर 1 की रैंकिंग हासिल करने वाली खिलाड़ी, 2015 वूमेंस क्रिकेटर ऑफ द डिकेड का अवार्ड मिला
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

मिताली राज का प्रारंभिक जीवन

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 में राजस्थान के शहर जोधपुर में हुआ था इनकी माता लीला राज एक आईपीएस अधिकारी थी तथा इनके पिता धीरज राज बैंक में कार्य थे, मिताली को बचपन से क्रिकेट और भरतनाट्यम का बेहद शौक था

जिस कारण वह अपनी पढ़ाई पर ठीक से ध्यान नहीं दे पाती थीपिता का भी क्रिकेट में लगाओ होने के कारण मिताली राज का क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी काफी बढ़ने लगी

और 1 दिन टीचर द्वारा भरतनाट्यम और क्रिकेट के बीच में किसी एक को चुनने को कहने पर मिताली राज ने क्रिकेट को प्राथमिकता दी मिताली राज क्रिकेटर बनने में इनके पिता का भी योगदान रहा

क्योंकि वह भी पूर्व क्रिकेटर रह चुके थे उन्होंने डॉमेस्टिक लेवल पर क्रिकेट खेला है

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है | Yorker ball kaise Dala jata hai

Read More – हार्ट अटैक के लक्षण | हार्ट अटैक का प्रमुख कारण | हार्ट अटैक के बचाव 2022

मिताली राज का क्रिकेट करियर

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
फॉर्मेटमैचरन100/50एवरेजसर्वाधिक रन
टेस्ट126991/437.2212
वनडे23278056/5050.7125
t208923640/1454.456
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

मिताली राज डोमेस्टिक और स्टेट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद 2 साल के अंदर मिताली राज को भारतीय महिला टीम में झुलन गोस्वामी के साथ डेब्यू करने का मौका मिल गया

उनको पहला वनडे डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ 2001 में खेलने को मिला जहां उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 114 रन की विस्फोटक पारी खेली और अपने क्रिकेट से सभी को प्रभावित कर दिया,

इसको देखते हुए इनका चयन 2002 में होने वाली इंग्लैंड टूर कि भारतीय टीम में हो गया,इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले टेस्ट में मिताली राज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और यह डक पर बिना कोई रन बनाए आउट होकर चले अयी

लेकिन मिताली राज ने फिर कमबैक किया और अपनी बेहतरीन बैटिंग से 212 रन की पारी खेली जो कि आज भी किसी महिला क्रिकेट द्वारा बनाया गया सर्वाधिक इसको है टेस्ट क्रिकेट में

2005 अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मिताली को भारतीय महिला टीम की कमान संभालने का मौका मिल गया, मिताली राज ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा इंडिया को साउथ अफ्रीका टूर और वेस्टइंडीज टूर में भी विजय दिलाने में भी मदद करी,

मिताली राज ने 2010, 2011, 2012 में आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया जोकि टेस्ट वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट के लिए था, इन्होंने भारतीय टीम को दो बार फाइनल में पहुंचाया 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान,

लेकिन दुर्भाग्यवश यह भारत को वर्ल्ड कप नहीं दिला पाए, 2017 में वर्ल्ड कप में उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला, रात जून 2022 को मिताली ने महिला क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया

Read More – पैरालंपिक खेल | ओलंपिक खेलों का इतिहास | पैरालंपिक में भारत का प्रदर्शन

Read More – रोहित शर्मा पत्नी, नेटवथ, करियर, उम्र, जीवनी 2022

मिताली राज द्वारा बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
  • सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी इन्होंने अपने 206 वनडे करियर में 7805 रन बनाए हैं जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है
  • सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी
  • लगातार तीन बार एसएससी रैंकिंग में नंबर एक स्थान प्राप्त करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेट खिलाड़ी
  • T20 में सर्वाधिक 19 बार 50 मारने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी
  • इंग्लैंड के खिलाफ 212 रन बनाने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी, यह आज भी किसी महिला द्वारा बनाया गया सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है
  • वर्ल्ड कप के दौरान दो बार टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने वाली एकमात्र भारतीय कप्तान
  • सर्वाधिक वर्ल्ड कप खेलने वाली बतौर खिलाड़ी के रूप में भी उनका नाम है उन्होंने कुल 11 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है
  • बतौर कप्तान के रूप में सर्वाधिक वनडे मैच जिताने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है उन्होंने कुल 155 वनडे में भारतीय टीम की तरफ से कप्तानी की है जिसमें से 89 वनडे में जीत हासिल हुई है जबकि 63 वनडे में हार हुई

मिताली राज द्वारा जीते गए पुरस्कार

मिताली राज को 21 दिसंबर 2004 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवार्ड देकर सम्मानित किया गया

FAQ

भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी मिताली राज है जिन्होंने कुल 323 मैचों में 10928 रन बनाए हैं

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी और कोई नहीं हमारी भारतीय पूर्व कप्तान मिताली राज है जिन्होंने अपने करियर में 206 पारियों में कुल 7663 रन बनाए थे

आखरी शब्द


इस आर्टिकल में आपने सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाडी मिताली राज के बारे में जाना ऐसी ही आर्टिकल के लिए हमारे साथ जुडे धन्यवाद

Read More – Surya Kumar Yadav wife | Devisha Shetty | IPL | career | early life

Read More – Niddhi Agerwal Boyfriend Affairs, Movies