श्वेता सिंह ( Shweta Singh) 2022, बायोग्राफी, हसबैंड, salary Sweta Singh biography, husband, salary
श्वेता सिंह भारतीय पत्रकारिता का जाना माना नाम है आज तक न्यूज़ चैनल में बताओ चीफ एडिटर एवं सीनियर एंकर के रूप में काम करने वाली स्वेता सिंह घर-घर में काफी लोकप्रिय हैं 2014 में इनको बेस्ट एंकर का अवार्ड भी मिला था इसके अलावा श्वेता सिंह जी न्यूज़, news24, NDTV, जैसे बड़े न्यूज़ चैनलों में काम कर चुके हैं
Contents
प्रारंभिक जीवन (early life)
श्वेता सिंह का जन्म 21 अगस्त 1970 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ था इनके पिता सरकारी इंजीनियर थे एवं इनकी माता हाउसवाइफ थी इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दरभंगा स्थित प्राइवेट स्कूल से पूरी की उसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई के लिए पटना चली गई जहां से उन्होंने अपनी स्नातक तक की पढ़ाई Patna University से पूरी की
करियर
श्वेता सिंह कभी भी पत्रकारिता की फील्ड में नहीं आना चाहती थी कोई बचपन से ही इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थी लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाया और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा किया और 1998 में अपनी पहली जॉब करी जो कि एक एडिटर के रूप में थी
1 साल टाइम्स ऑफ इंडिया में काम करने के बाद श्वेता सिंह ने 1999 में ज़ी न्यूज़ और 2000 में न्यूज़ 4 में एडिटर के रूप में काम किया फिर 2002 में इन्हें आज तक के साथ काम करने का मौका मिला जहां पर वह बतौर एंकर के रूप में काम करती थी
शुरुआती दिनों में श्वेता सिंह खेल संबंधी खबरों को पेश करती थी 2005 में इनके काम को देखते हुए इनको आज तक में जूनियर चीफ एडिटर का पद दिया गया जो कि आगे चलकर 2010 में सीनियर चीफ एडिटर के तौर पर इनको मिल गया 2014 में इनको बेस्ट न्यूज़ एंकर का अवार्ड भी मिला इसके अलावा इन्होंने बहुत सारे अवार्ड भी जीते
Controversy विवाद
भारतीय पत्रकारों का विवादों से पुराना नाता है ऐसा ही कुछ हुआ नोटबंदी के दौरान श्वेता सिंह के साथ जहां पर उन्होंने नए नोटों को लेकर कुछ बयान दिया जिस पर काफी विवाद हुआ बयान यह था कि जो 2000 के नए नोट लॉन्च किए जा रहे हैं उसमें एक तरह की नैनो चिप लगी हुई है जिससे यह नोट ट्रैक कर लिए जाएंगे जहां भी रहेंगे पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और इस को लेकर काफी विवाद हुआ बाद में श्वेता सिंह को इसके चलते माफी मांगनी पड़ी
निजी जीवन Husband, family, श्वेता सिंह की शादी कब हुई थी
2003 में इन्होंने संकट कटकर के साथ शादी कर ली दोनों काफी दिन से एक दूसरे को डेट कर रहे थे दोनों की मुलाकात पटना यूनिवर्सिटी में हुई थी जहां पर श्वेता सिंह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर रही थी शादी के बाद दोनों की एक बेटी भी हुई जिसका नाम कृति है
उम्र, age
श्वेता सिंह का जन्म 30 अगस्त 1977 में हुआ था वर्तमान में इनकी उम्र 45 साल है ( २०२2 के साल के अनुमान से )
तनख्वाह net worth, श्वेता सिंह की सैलरी
आज तक में सीनियर एडिटर एवं सीनियर एंकर के रूप में काम करने वाले स्वेता सिंह की सैलरी की बात करें तो वह करीब आठ लाख प्रतिमा है इसके अलावा इनकी नेटवर्क की बात करें तो वह करीब एक करोड रुपए है आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं
Faq
श्वेता सिंह का वेतन कितना है?
आज तक में सीनियर एडिटर एवं सीनियर एंकर के रूप में काम करने वाले स्वेता सिंह की सैलरी की बात करें तो वह करीब आठ लाख प्रतिमा है इसके अलावा इनकी नेटवर्क की बात करें तो वह करीब एक करोड रुपए है
श्वेता सिंह की सैलरी कितना है?
स्वेता सिंह की सैलरी की बात करें तो वह करीब 8 लाख प्रतिमा है
श्वेता सिंह की शादी कब हुई
2003 में इन्होंने संकट कटकर के साथ शादी कर ली दोनों काफी दिन से एक दूसरे को डेट कर रहे थे दोनों की मुलाकात पटना यूनिवर्सिटी में हुई थी जहां पर श्वेता सिंह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर रही थी शादी के बाद दोनों की एक बेटी भी हुई जिसका नाम कृति है
Read More
Neetu kharcha, career, family, age
Danish Jehan, death, girlfriend, family
Kriti sanon, boyfriend, family