रितु फोगाट जीवनी, बहन, पिता, पति, उम्र नेटवर्थ
Retu Phogat biography in Hindi, age, husband, sisters, Net worth)
रितु कुमारी फोगाट भारत की जानी मानी पहलवान है। यह भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाली गीता फोगाट कही बहन तथा अर्जून अवार्ड के विजेता महावीर सिंह फोगाट की बेटी है। रितु अपनी तीनों बहनों की तरह ही एक पेशवर पहलावन है 2016 में सिंगापुर में हुये कामनवेल्थ गेम में रितु द्वारा 48 किलोवर्ग में गोल्ड मेंडल जीता इससे पहले यह कारनामा इनकी बहन गीता बौर बबीता द्वारा किया जा चुका है। वर्तमान में रितु वन चैम्पियनशिप में अपना डेब्यू किया है
Contents
रितु फोगाट जन्म, पराम्भिक जीवन ( Early Life )
रितु फोगाट का जन्म 2 मई 1994 में पहलवान परिवार में हुआ था इनके पिता महावीर सिंह फोगाट जाने माने पहलवान और अर्जून पुरुस्कार से सम्मानित किये जा चुके है इनकी माता एक ग्रहणी है रितु अपनी चारो बहनो में 3 नम्बर पर आती है इनकी दोनो बडी बहने गीता और बबीता भारत कि जाने मानी पहलवान है। रितु ने अपनी शुरुवाती पढाई गाव में स्थित सरकारी स्कूल से की लेकिन पहलवानी के चलते इन्होने हाईस्कूल के बाद अपनी पढाई छाड दी
रितु फोगाट कैरियर(Career )
ऋतु फोगाट बचपन से ही अपने दोनों बहनों को पहलवानी करते हुए देखा वहीं से इनके मन में भी पहलवान बनने की इच्छा उठी साथ में वह अपने पिता महावीर सिंह फोगाट के साथ 8 साल की उम्र से ही कुश्ती के दांव पर सीखने लगी 2011 में उन्होंने अपने कुश्ती करियर की शुरुआत की और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 2015 2016 में नेशनल रैसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
उसके बाद प्रो रेसलिंग लीग में सबसे महंगी पहलवान के रूप में निकल कर आए जहां पर गीता फोगाट और साक्षी मलिक जैसे नामी रेसलर भी थे 2016 कॉमनवेल्थ गेम में इन्होंने स्वर्ण पदक जीता इससे पहले यह कारनामा इनकी दोनों बड़ी बहन गीता फोगाट और बबीता फोगाट भी कर चुकी हैं
2017 में इन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग अंडर २३ championship में हिस्सा लिया और सिल्वर मेडल जीता 2019 में इन्होंने पहलवानी छोड़कर मिक्स मार्शल आर्ट की तरफ अपना करियर कर लिया और जहां पर इन्होंने वन चैंपियशिप नाम के एक मार्शल आर्ट क्लब से जुड़ गए जहां पर उन्होंने कुल 8 मैच खेले जिनमें से एक छोड़कर बाकी सभी मैचों इन्होंने जीते वर्तमान में वो इसी के साथ जुड़ी है
रितु फोगाट लंबाई, वजन (Height & Weight )
रितु फोगाट की लंबाई की बात करें तो वह करीब 5 फुट 5 इंच है और उनकी वजन की बात करें तो करीब 45 किलो है और वह इसी वजन की कैटेगरी में खेलती है
रितु फोगाट उम्र (Age )
ऋतु फोगाट की उम्र 24 साल है
पुरस्कार और मेडल् ( Awards and medals)
1. ऋतु फोगाट ने 2011 में जूनियर एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता
2. उसी साल रितु ने कैडेट एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता
3. फिर 2012 में रितु ने क्रेडिट वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीता
4. 2013 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता
5. 2015 और 2016 में रितु में लगातार कॉमनवेल्थ गमे में गोल्ड मेडल जीता
6. वर्ल्ड रेसलिंग u23 में सिल्वर मेडल जीता