Raju Srivastava death – 58 साल की उम्र में पचव तत्वो में विलिन हुये राजू श्रीवास्तव

jan

Raju Srivastava death

Raju Srivastava death – जाने माने कामेडियन राजू श्रीवास्तव 42 दिनो की लम्बी लडाई के बाद आज सुबह दिल्ली के ऐम्स में आखरी सास ली, 10 अगस्त को जीम के दौरान हार्ट अटैक आ गया उसके बाद उनको दिल्ली ऐम्स में भर्ती कराया गया जहा पर उनकी हालात लगातार खराब हुये और 42 दिनो बाद उनकी मृत्यू हो गई

ब्रेन हुआ डैड

हाल ही में मिली खबरों के अनुसार डॉक्टर ने बताया है कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है और ब्रांडेड की कंडीशन में आ गए हैं इस कंडीशन से बचना राजू श्रीवास्तव के लिए बेहद मुश्किल है

अभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं श्रीवास्तव कितना प्यार है मुझे कमेंट बॉक्स में कर सकते हैं

Jane mane कॉमेडियन और टीवी अभिनेता राजू श्रीवास्तव 2 दिन पहले अपने निवास स्थान पर हार्ट अटैक आया था जिस कारण को इन दिल्ली में एम्स भर्ती किया गया था लेकिन तब से अब तक राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है 2 दिन से राजू श्रीवास्तव को होश नहीं आया है उनके हालत अभी भी बेहद गंभीर है

डॉक्टर ने बताया कि उनकी सारीर से कोई भी प्रक्रिया नहीं हो रही है पर उनका दिमाग काम कर रहा है राजू आवाजों को सुन सकते हैं

डॉक्टर ने उनके परिवार जनों को उनके पास रहने के लिए डॉक्टर ने कहा है जिससे उनका जल्दी से जल्दी होश आने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है

अमिताभ बच्चन ने भी लिया जायजा

राजेश श्रीवास्तव हार्ट अटैक की खबर सुनते ही अमिताभ बच्चन ने तुरंत उनके परिवारजनों से फोन पर संपर्क किया, लगातार उनके परिवार से संपर्क में बने हुए हैं

अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के परिवार से हिम्मत बनाए रखने की अपील की है एवं राजू श्रीवास्तव के परिवार वालों के कहने पर अमिताभ बच्चन में वॉइस मैसेज के जरिए राजू श्रीवास्तव को एक संदेश भी भेजा है

जिसमें उन्होंने राजू श्रीवास्तव को जल्दी से ठीक हो जाने और सुना फिर से लोगों को हंसाने का कार्य करने के लिए कहा है

फिल्म राजू की हालत गंभीर बनी हुई है

राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं बचपन से ही वह मी को देखकर अपनी मिमिक्री तथा अपने किया करते थे