राजकुमार राव जीविनी,पत्नी, गाने, उम्र, लंबाई,(Rajkumar rao biography, Age, height ,wife, wikipedia, Songs)
राजकुमार राव भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता है बरेली की बर्फी, न्यूटन और कई पो चे जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है इन्हें दो बार बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल और एक बार बेस्ट supporting एक्टर का अवार्ड जीत चुके हैं
Contents
प्रारंभिक जीवन और परिवार, राजकुमार राव कमलेश यादव (early life and family)
राजकुमार राव का जन्म 21 अगस्त 1984 में प्रेम नगर गुड़गांव हरियाणा में हुआ था इनके पिता कमलेश यादव हरियाणा में सरकारी कर्मचारी थे इनकी माता कमलेश यादव एक ग्रहणी थे राजकुमार राव के दो बड़े भाई और हैं यह अपने घर में सबसे छोटे हैं शुरुआती पढ़ाई ब्लू मॉडल स्कूल से की और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज न्यू दिल्ली से पूरी की
अभिनय की शुरुआत (acting career)
राजकुमार राव अपने स्कूल दिनों में ही स्कूल में होने वाले प्रोग्राम में रोल किया करते थ और उनको एक्टिंग करना बचपन से ही पसंद था जिसके चलते इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ एक लोकल थिएटर भी ज्वाइन कर लिया 2009 में उन्होंने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई ), मैं 2 साल का एक्टिंग का कोर्स किया जहां पर इन्होंने अभिनय की बारीकियां सीखी
पहला मौका
राजकुमार राव को पहला मौका 2010 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म रन में मिला, इसके बाद यह दिवाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा मैं अपने पहले लीड रोल में नजर आए ये फिलम एक ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर फिल्म थी
पहली हिट फिल्म
फिर 2011 मैंने ragini.mms और शैतान में काम करने का मौका मिला दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रही, 2012 में इनको गैंग ऑफ वासेपुर में काम करने का मौका मिला यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई और उनके रोल की काफी प्रशंसा भी की गई इस रोल के बाद राजकुमार राव ने खुद को एक बेहतरीन एक्टर साबित कर दिया
उसके बाद इन्होंने चट्टा गोगो और तलास जैसी फिल्म में काम किया तलाश फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई और एक बार फिर राजकुमार राव ने अपने एक छोटे से रोल से ही दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी और एक बेहतरीन अभिनय पेश किए
2013 में इन्हें अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म करने का मौका मिला जीसका नाम था कई पो चे और इस फिल्म में इनके साथ सुशांत राजपूत, और अमित सेठ भी थे फिल्म की कहानी चेतन भगत की किताब द थ्री मिस्टेक ऑफ़ माय लाइफ से प्रेरित थे फिल्म 22 फरवरी 2013 को रिलीज हुई और एक बड़ी हिट साबित हुई इस फिल्म के लिए इनको बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया
अवॉर्ड विनिंग फिल्म
2017 में इन्होंने बरेली की बर्फी में काम किया जोकि अश्वनी ayar के द्वारा निर्देशित की गई थी फिल्म इनके साथ आयुष्मान खुराना और कृति सेनन भी थे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त की इस उनके लिए इनको बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी प्राप्त हुआ
2019 में इन्होंने हंसल मेहता की फिल्म शहीद में काम किया जिसमें इनका रोड एक वकील का था इस रोल के लिए राजकुमार ने बहुत कड़ी मेहनत की थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवार्ड प्राप्त हुआ और और फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर का अवार्ड प्राप्त किया
अन्य सुपरहिट फिल्में
2017 मैं इन्होंने शादी में जरूर आना, 2018 में स्त्री, जैसी सुपरहिट फिल्मों मैं काम किया
आने वाली फिल्में
इनकी भविष्य में आने वाली फिल्मों की बात करें तो यह बधाई हो जो 2018 में आई थी उसके सीक्वल में नजर आने वाले हैं और इसके अलावा हम दो हमारे दो मैं एक बार फिर कृति सेनन के साथ अभिनय करते नजर आएंगे
उम्र (Age)
राजकुमार राव की वर्तमान उम्र 37 साल है
राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड ( Rajkumar Rao wife, rajkummar rao wife age)
राजकुमार राव पत्रलेखा पाउल को डेट कर रहे हैं पत्र लेखा राजकुमार राव के साथ सिटीलाइट फिल्म में भी नजर आए थे वहीं से यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इनको एक साथ रहते हुए 11 साल हो गए हैं फिलहाल उन्होंने शादी नहीं की है
राजकुमार राव की लंबाई और वज़न ( rajkumar Rao height and weight)
राजकुमार राव की लंबाई 5 फुट 9 इंच और वजन 54 किलो है
Award’s
राजकुमार राव से जुड़ी अन्य जानकारी
1. राजकुमार राव का असली नाम राज कुमार यादव है इन्होंने 2014 में अपने नाम में परवर्तन कर लिया था अपनी मा के कहने पर
2. राजकुमार राव के पसंदीदा एक्ट्रेस मधुबाला और रेखा हैं
3. स्कूल की पढ़ाई के दौरान एक नाटक में हिस्सा लेने के बाद राजकुमार राव ने अभीनेता बनने का फैसला ले लिया
4. राजकुमार राव अपनी गर्लफ्रेंड के साथ 11 साल से रिश्ते में है लेकिन अभी तक शादी नहीं की है
5. राजकुमार राव अपनी माता के बहुत लाडले थे इनकी माता का देहांत 2016 में हो गया था
6. राजकुमार राव को NH10 फिल्म में कष्ट किया गया था लेकिन अनुष्का शर्मा द्वारा उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया जिसको लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ
7. राजकुमार राव टाइटेनिक फिल्म के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और भारतीय फिल्मों की बात करें तो वह दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और मोहब्बतें फिल्म के बेहद पसंदीदा फिल्मों में से एक है उनकी
आरर्टिकल पसन्द आया हो तो हमें कमेंन्ट करके जरुर बाताये आपका हर कमेन्ट हमारे लिए बहुत उपयोगी है धन्यवाद