Pankaj Tripathi | Wife | Age | Net worth | family | Height
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड का एक दम जबरदस्त एक्टर जो अकेले दम पर मूवी को हिला कर रख देते है इनकी एक्टिंग में इनकी अनुभव और सघर्ष सीधा दिखाई देते है गैंग ऑफ़ वास्सएपुर , सेक्रेड गेम्स , मिर्ज़ापुर जैसे सुपर हिट फिल्मो और webseries के काम कर चुके पंकज त्रिपाठी एक बेहतरीन एक्टर है और कई नेशनल अवार्ड जीत चुके पंकज अपने आप में एक पूरी जीती जगती मिसाल है कि मेहनत से कैसे एक बिहार का एक गरीब घर का लड़का बॉलीवुड में इतना नाम कमाता है और अपने आपको सफल अभिनेता के रूप में पेश करता है
पकज त्रिपाठी ने अपने फ़िल्मी करियर में जायदा मूवी नकारत्मक रोले में की है जो की गैंग ऑफ़ वास्सएपुर और गुंडे मूवी में भी देखने को मिलती है इनको मूवी न्यूटन में की राष्टीय अवार्ड से भी नवाज़ा गया है
Earily Life
पंकज त्रिपाठी का जनम बिहार के गोपालगंज में हुआ था इनकी माता ग्रहणी थी और इनके पिता किसान थे और साथ में मंदिर की भी देख भाल करते थे
पंकज कुल चार भाई बहन थे पंकज बचपन से ही एक्टिंग का शौक था जिसके चलते वो गाव में होने वाले नुक्कड़ नाटक में लड़की का किरदार निभाते थे
यही से इनके मन में एक्टर बनने की इच्छा जागी और अपने पिता के साथ किसानी करते थे उसके बाद इण्टर करने के बाद वो होटल मैनेजमट का कोर्स के लिए पटना चलए गए जहा पर उन्होंने अपने पढाई को आगये बढ़ाया कोर्स ख़तम होने के बाद वो बहोत सारे होटल में काम किया अपनी एक्टिंग को एक तरफ कर दिया पटना में अपनी ज़िन्दगी के 5 साल से जयदा देने के बाद वो दिल्ली चले गए
Career
अपने एक्टर बनने का सपना दिल में लेकर पंकज ने स्कूल ऑफ़ ड्रामा में अपना नाम दाखिल कर वाया और एक्टिंग की बारीकियां सीखी
2004 में वो मुंबई आगये और अपने करियर को बनाने के लिए मेहनत करने लगये जहा उनको पहला चांस रन मूवी में मिला जो बहोत छोटा रोल थे और फिरर उनके ज़िन्दगी के 6 साल छोटे मोठे रोले करते बीत गए
इससे बिच उनको मूवी ओमकारा में काम करे का मौका मिला उनको अशली पहचान 2012 में गैंग ऑफ़ वास्सएपुर से मिली जो की उस टाइम की काफी हिट मूवी थी अनुराग कस्यप के निर्देशन में बनी मूवी में मनोज तिवारी भी थे वो उस टाइम के जाने माने एक्टर है इस मूवी के लिए पंकज को 10 घंटे तक इंटरव्यू देना पड़ा उसके बाद ये रोले उनको मिला इसके बाद पंकज में स्त्री , नेटफिल्क्स की सेक्रेड गेम्स , मिर्ज़ापुर जैसी वेबसेरीज़ में काम करने का मौका मिला जिनसे इनको घर घर में जाना जाने लगा और अभी हाली में रिलीज़ हुए मूवी गुंजन सक्ससेना में भी इनके कारदार की काफी तारीफ हुई
Family, Wife
पंकज त्रिपाठी ने 15 जनवरी 2004 को अपनी गर्लफ्रेंड मृदुला से शादी की और उनकी एक बेटी है इनकी नेटवर्थ की बात करे तो 5 मिलियन डॉलर है
पंकज त्रिपाठी नेट वर्थ Pankaj Tripathi Net worth
पंकज त्रिपाठी की नेटवर्थ 2019 में 5 मिलियन डॉलर थी
Pankaj Tripathi Height, Weight
पंकज त्रिपाठी की लम्बाई की बात करे तो वो लगभाग 5 फ़ीट 10 इंच है इनका वजन 70 किलो ग्राम है
ये भी पढ़े
दोस्तों अगर ये आर्टिक्ल आपको पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और हमारे लिए को सुझाव हो तो जरूर हमारे साथ साझा करे धन्यवाद