Contents
Jhulan Goswami husband | Age | Biography | family | Chakda Xpress (झुलन गोस्वामी बायोग्राफी, उम्र,जीवनी, फैमली)
झुलन गोस्वामी भारत की जानी मानी महिला क्रिक्रेटर और 2010 में पदम श्री और 2011 में पदम भुषण से सम्मानित किये जाने वाली पहली महिला क्रिकेटर है। यह राईट आरम फास्ट बालर और राईट हेण्डर बेस्टमेैन है। 2007 में आई0सी0सी वुमेनस प्लेयर आफ दा ईयर का अवार्ड भी जिता है इसके अलावा 2016 में आई0सी0सी वुमन बोलीग रेकिग में पहले स्थान पर थी इनकी बोलिग के आगे सबसे बल्लेबाजों की हालत खराब हो जाती थी यह इण्डिया के तरफ से सबसे जल्दी 200 विकेट लेने का अचिवमेंन भी इनको प्राप्त है।
Jhulan Goswami early life
झूलन गोस्वामी का जन्म 25 नवंबर 1982 में वेस्ट बंगाल के चकदहा डिस्ट्रिक्ट में हुआ था उनके पिता निश्चित गोस्वामी एक स्कूल में शिक्षक के तथा इनकी माता शर्मा गोस्वामी एक ग्रहणी थी उनके परिवार ने वित्तीय स्थिति ठीक न होने के कारण झूलन गोस्वामी को किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिल पाई उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा चकदेहा में स्थित एक प्राइमरी स्कूल से पूरी की
Career
बचपन से ही झूलन गोस्वामी की दिलकशी खेलों में कुछ अधिक ही थी जिसके चलते वह 15 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना और सीखना चालू कर दिया था यहीं से क्रिकेट को लेकर इनकी दिलचस्पी धीरे-धीरे बढ़ती चली गई लेकिन जहां वह रहती थी वहां पर क्रिकेट सिखाने के लिए कोई अच्छी कोचिंग नहीं थी
जिस कारण यह कोलकाता जाया करती थी अपने घर से क्रिकेट को सीखने के लिए 4 साल क्रिकेट में कड़ी मेहनत करने के बाद इनका चयन बंगाल क्रिकेट टीम में हो गया जहां से इन्होंने अपनी बॉलिंग और बैटिंग का बेहतरीन प्रदर्शन किया
बहुत ही जल्द इनको इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में भी खेलने का मौका मिल गया 19 वर्ष की उम्र में ही इन्हें अपना डेब्यू इंटरनेशनल क्रिकेट में करने का मौका मिला और 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ओडीआई क्रिकेट टीम में इनका सिलेक्शन हो गया
इस मैच में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और मैच हार गई लेकिन झूलन गोस्वामी ने अपनी बोलिंग से सभी को प्रभावित किया इसी को मद्देनजर रखते हुए चयनकर्ताओं ने अगले महीने होने वाली टेस्ट श्रंखला में झूलन गोस्वामी का चयन कर लिया इस टेस्ट श्रंखला में झूलन गोस्वामी ने अपने करियर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 75 रन देकर 5 विकेट लिए और पूरी तरह श्रंखला में कुल 24 विकेट लिए जिस कारण टीम इंडिया इंग्लैंड को हराने में कामयाब रही
2008 में झूलन गोस्वामी को टीम इंडिया की कप्तान बना दिया गया उन्होंने 2008 से 2011 तक टीम इंडिया की कप्तानी का पद संभाला इन्होंने 2008 में अपने 100 विकेट पूरे किए और यह ऐसा करने वाली चौथी खिलाड़ी बनी , इन्होंने 25 ओडीआई मैचों में टीम इंडिया की मेजबानी की जिनमें से 12 मैच टीम इंडिया जीती 7 फरवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट लेने के बाद उन्होंने अपने वनडे के 200 विकेट पूरे किए पर ऐसा करने वाली वह पहली महिला खिलाड़ी बन गई
2018 में इन्होंने अपने t20 करियर से संन्यास ले लिया
झूलन गोस्वामी एज
वर्तमान समय में झूलन गोस्वामी 39 साल की हैं
झूलन गोस्वामी हाइट
झूलन गोस्वामी की लंबाई की बात करें तो वह करीब 5 फीट और 11 इंच है
Jhulan goswami husband, marriage jhulan goswami husband
झूलन गोस्वामी वर्तमान समय में अविवाहित हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है
चगदा एक्सप्रेस फिल्म
झूलन गोस्वामी के जीवन पर एक फिल्म बन रही है जिनका नाम चकदा एक्सप्रेस है फिल्म का निर्देशन सुशांता दास ने किया है और इसमें अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएंगे
Read More