Guru Randhawa net worth 2021 | height | girlfriend | early life
बॉलीवुड के हाई रेटेड गबरू के नाम से मशहूर गुरुशरण जोत रंधवा जिन्हें हम गुरु रंधवा के नाम से जानते हैं
इंडिया के बेहतरीन सिंगर में से एक हैं इनके गानों पर कुछ ही समय पर करोड़ों व्यूज आ जाते हैं
सोशल मीडिया पर अपने गाने के लिए जितना मशहूर हैं उससे ज्यादा अपनी बेहतरीन हेयर स्टाइल और क्यूट स्माइल के लिए जाने जाते हैं हाल ही में इनके गाने लाहौर ने 950 मिलीयन व्यूज पूरे किए जो कि एक बहुत बड़ा नंबर है और इंडिया के टॉप फाइव सिंगर में से एक है सिंगिंग के अलावा गुरु रंधवा म्यूजिक कंपोजर, सॉन्ग राइटर भी हैं गुरु यूट्यूब के सबसे ज्यादा सर्च और देखे जानेे वाल singers में से एक हैं
Contents
Guru Randhawa net worth 2021
गुरु रंधवा ने 2014 में अपने करियर की शुरुआत करी थी और बहुत ही कम समय में उन्होंने सफलता की बुलंदियों हासिल कर ली हैं और इनकी नेटवर्थ की बात करें तो इनकी नेटवर्क 2021 में 5 मिलियन डॉलर है जिसे अगर भारतीय रुपए में देखा जाए तो यह करीब 32 करोड पर होती है
6 साल के अपने करियर में इन्होंने बहुत जल्दी ही सफलता हासिल कर ली और मिलीनियर बन गए इसके अलावा इनकी मासिक आय की बात करें तो वह करीब 50 लाख रुपए है इसके अलावा गुरु रंधवा अपने लाइव इवेंट के लिए 10 से 15 लाख रुपए चार्ज करते हैं एक शो का.
Guru Randhawa Girlfriend
गुरु अपने गानों के लिए जितना प्रसिद्ध है उससे ज्यादा अपने गर्लफ्रेंड्स और निजी जीवन को लेकर हैं अक्सर इनका नाम खूबसूरत हसीनाओं के साथ जोड़ा जाता है पर इस बारे में गुरु रांधवा ने कभी खुलकर बात नहीं की लेकिन हाल ही में यह बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस नूरा फतेही के साथ डेट करते नजर आए हैं अक्सर दोनों साथ में लंच करते दिखाई दे जाते हैं
हाल ही में नूरा के बर्थडे पर गुरु रंधवा ने इन्हें सोशल मीडिया पर हैप्पी बर्थडे विश किया जिसके बाद नूरा के तरफ से प्रक्रिया में इनको थैंक यू बाबू लिख कर संबोधित किया गया
Guru Randhawa height
अपनी चार्मिंग स्माइल और हेयर स्टाइल के लिए फेमस गुरु रांधवा वैसे तो बहुत ज्यादा ही स्मार्ट है अगर इनकी लंबाई की बात करें तो वह करीब 1.64 मीटर है अगर इसको फुट में देखा जाए तो यह करीब 5 फुट 4 इंच होता है
Guru Randhawa early life
गुरु रंधवा का जन्म 30 अगस्त 1991 में गुरु गोविंद सिंह की पावन धरती गुरदासपुर में हुआ था इन्होंने अपनी पढ़ाई गुरदासपुर के सरकारी स्कूल से कि उसके बाद ही एमबीए की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए
Guru Randhawa career
गुरु का जन्म एक छोटे से मिडिल क्लास परिवार में हुआ था उनके पिता जो किसान थे और उन्होंने अपने शुरुआती जीवन बहुत गरीबी में देखा है गुरु को बचपन से ही संगीत से काफी लगाव था
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2012 में सेम गर्ल नाम के गाने से की गाने में इनके साथ अर्जुन देते हैं देखा जाए तो इन्हें पहला चांस अर्जुन ने। ही दिया था दोनों ने साथ मिलकर यह गाना गाया जो ज्यादा सफल नहीं रहा
फिर 2013 में गुरु ने स्पीड रिकॉर्ड चैनल के माध्यम से अपना दूसरा गाना रिलीज किया गाना ज्यादा चला नहीं उसके बाद गुरु ने स्पीड रिकॉर्ड के साथ मिलकर अपना पहला एल्बम लॉन्च किया है
जिसका नाम था पेज वन एल्बम में 3 गाने थे और तीनों ही फ्लो्लॉप हो गए 2013 और 14 में गुरु रंधवा ने कुल 7 गाने रिलीज किए जिनमें से सभी गाने फ्लॉप हो गए है
लेकिन गुरु रंधवा ने हार नहीं मानी फिर 2015 में इन्होंने t-series और बोहेमिया के साथ मिलकर अपना पहला हिट गाना रिलीज किया जिसका नाम था पटोला
गाने को लोगों ने बहुत प्यार दिया और यूट्यूब पर इसके 335 मिलियन views आए, यह गुरु रंधवा के जीवन का टर्निंग प्वाइंट था इस गाने के लिए इनको बेस्ट पंजाबी सॉन्ग डुओ का अवार्ड भी मिला इसके बाद गुरु ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन सॉन्ग रिलीज किए जैसे outfit suit ,Lahore , downtown, मेड इन इंडिया, मेहंदी वाले हाथ, इशारे तेरे, फैशन, दारु वर्गी , नाच मेरी रानी, तेरी चूड़ियां, मैं दीवाना तेरा, लगदी ह टाए, आदि
आर्टिकल ऑफ कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमारे साथ जरूर शेयर करें
यह भी पढ़ें