KL Rahul wife | GF | Instagram| net worth | height| career| controversy
कन्नूर लोकेश राहुल जिन्हें हम केएल राहुल के नाम से जानते हैं इंडिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जो पेज पर बड़े से बड़े गेंदबाजों को अपनी टाइमिंग और शॉर्ट्स इलेक्शन से धूल चटा देते हैं केरला और एक बेहतरीन दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं इसके अलावा यह आईपीएल में किंग्लैंड पंजाब की तरफ से कैप्टंसी भी करते हैं इनका नाम अक्सर किसी ना किसी खूबसूरत हसीना के साथ जोड़ा जाता है चाहे वह जन्नत फिल्म की हीरोइन सोनल चौहान और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी हो और आज हम इस आर्टिकल में आज हम इन से जुड़े कुछ जरूरी पैरों पर नजर डालेंगे
Contents
Kl Rahul wife, affair, GF
शांत स्वभाव और एग्रेसिव बैटिंग स्टाइल के लिए प्रसिद्ध केएल राहुल जितना अपनी बैटिंग को लेकर प्रसिद्ध है उतना ही अपने संबंधों को लेकर समय-समय पर इनका नाम विभिन्न अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जाता है हाल ही में केएल राहुल और बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी साथिया शेट्टी साथ में देखा गया दोनों जहां दोनों एक साथ डिनर करते नजर आए हालांकि इस मामले में दोनों ने खुलकर बात नहीं किए लेकिन कल राहुल के जन्मदिन पर स्टाग्राम पर आतिया शेट्टी ने शुभकामनाएं दी और कैप्शन में लिखा माई पर्सन
दोनों पिछले साल न्यू ईयर बनाने के लिए न्यूयॉर्क गए थे जिस की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े दिखाई दे रहे थे और सूत्रों की मानें तो सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी ममता शेट्टी भी कि राहुल को पसंद करती हैं और सर जल्दी यह दोनों शादी के बंधन में बंध जाए
अथिया शेट्टी से पहले भी राहुल अपने अफेयर्स के लिए काफी सुर्खियों में रहे थे सबसे पहले इनका नाम जन्नत फिल्म की एक्ट्रेस सोनू चौहान के साथ जोड़ा गया था हालांकि राहुल और सोनम की तरफ से किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं दी गई इसके बाद केएल राहुल का नाम मुन्ना माइकल फिल्म की हीरोइन निधि अग्रवाल के साथ जोड़ा गया जिसे निधि ने सिरे से खारिज कर दिया और साहब तो अरे बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है
KL Rahul net worth 2021
कर्नाटक सीएम से अपने करियर की शुरुआत करने वाले केरल राहुल बहुत ही कम समय में अपनी बैटिंग का लोहा मनवा कर इंडिया टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है चाहे वह t20 हो टेस्ट हो या वनडे हो
रिंकी नीति वर्ष की बात करें तो वह लगभग 10 मिलियन डॉलर है अगर भारतीय रुपए में इसके तुलना करें तो यह लगभग 72 करोड पर होगा आपको बता दें कि बीसीसीआई ने के राहुल को ए ग्रेड खिलाड़ियों में रखा है जिस कारण इनको सालाना 7 करोड रुपए मिलते हैं इसके अलावा आईपीएल में पंजाब की तरफ से इनको खेलने के लिए हर सीजन 11 करोड़ रुपए की मोटी रकम दी जाती है और यही नहीं विज्ञापनों से यह लगभग 10 lakh रुपए प्रति विज्ञापन चार्ज करते हैं और इनके पास प्यूमा , nexon , dream11 जैसे विज्ञापन एजेंसियां हैं इनकी मार्केट वैल्यू किसी भी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है पर यह भारत के 20 सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में भी आते हैं
KL Rahul Early life
किराडू का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक में बेंगलुरु शहर में हुआ था इनके पिता लोकेश पेशे से अध्यापक हैं और नेशनल institute ऑफ टेक्नोलॉजी के निदेशक है केएल राहुल के पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन हैं जिसके कारण राहुल को भी क्रिकेटर बनाना चाहते हैं रावली आपकी स्कूल की प्राइस एनआईटी के अंग्रेजी मीडियम स्कूल से की अपने क्रिकेट का शौक के कारण राहुल 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था फिर 12 साल की उम्र में राहुल ने की तरफ से अपना डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना स्टार्ट कर दिया और बचपन में इनके शौक कब जुनून में बदल गया पता ही नहीं चला और अपनी कॉलेज की पढ़ाई राहुल जैन ने पूरी की.
KL Rahul career
केएल राहुल ने अपना क्रिकेट की शुरुआत कर्नाटका team से चालू किया था 2010 और 11 में.
उसी सीजन में राहुल ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह बनाई और पूरे टूर्नामेंट में कुल 183 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी
बाद में 2013 में राहुल को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलने का मौका मिला जहां राहुल ने पूरे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए
राहुल को पहली बार 2015 में टीम इंडिया में चुना गया जोकि ऑस्ट्रेलिया जा रही थी टेस्ट मैच series के लिए
जहां राहुल ने रोहित शर्मा की जगह पर बैटिंग करने का मौका मिला और अपने पहले टेस्ट में वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद अगला टेस्ट जो कि सिडनी में था वहां उन्होंने मुरली विजय के साथ एक बहुत ही बढ़िया पार्टनरशिप करी और 110 रन बनाए उसके बाद राहुल का चयन इंडिया टूर टू बांग्लादेश 11 मैं हो गया राहुल ने यहां भी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी
आपको बता दें कि राहुल के पास सबसे तेज वनडे टेस्ट t20 में शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है इन्होंने सिर्फ 20 पारियों में तीनों में ही शतक बनाया हुआ है इनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखते हुए इनका चयन 2019 के वर्ल्ड कप में हो गया और जहां पर केएल राहुल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन कायम रखा फिर 2020 में केरल राहुल को वाइस कैप्टन बनने का मौका मिला जोकि तीन टी-20 मैचों के लिए था ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध
KL Rahul controversy
अक्टूबर 2019 में केरल राहुल को हार्दिक पांड्या के साथ बीसीसीआई द्वारा सस्पेंड कर दिया गया जिसका कारण एक रियल्टी शो कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना था जिसके कारण बीसीसीआई ने केरल राहुल और हार्दिक पांड्या को कुछ मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया था
KL Rahul age
भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल की उम्र 29 साल है
KL Rahul height
केएल राहुल की लंबाई की बात करें तो इनकी लंबाई 5 फुट 11 इंच है
आर्टिकल आपको पसंद आया तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमसे जरूर संपर्क करें
यह भी पढ़ें