कुणाल कमरा Kunal Kamra | Twitter | Instagram | wiki | Kunal Kamra Arnab Goswami fight | kunal kamra wiki
कुणाल कमरा का नाम आपने जरूरी सुना होगा अक्सर इनका नाम किसी न किसी विवाद से जुड़ा होता है और यह इसी वजह से यह सुर्खियों में रहते हैं विवाद और इनका बहुत ही पुराना नाता है चाहे वह अपने शो मे किसी धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी करने पर हो या फ्लाइट में किसी से झगड़ा करने का इन सभी चीजों में कुणाल कमरा का नाम काफी फेमस हुआ है
पैसे से यह स्टैंड अप कॉमेडियन है जो राजनीतिक ,कॉलेज लाइफ और रियल लाइफ से संबंधित जोक्स सुनाते हैं कुणाल कामरा मुंबई में रहने वाले हैं
यूट्यूब पर इनके 1.5 मिलीयन फॉलोअर्स भी हैं हाल ही में उन्होंने इंडिया के टॉप रोस्टर कैरीमीनाटी roast किया था जो कि काफी बुरी तरह फ्लॉप हुआ था और उस पर 2 मिलियन से ज्यादा डिसलाइक आए थे
Contents
Kunal Kamra Early life
कुणाल कामरा का जन्म 3 अक्टूबर 1980 में मुंबई में हुआ था और कुणाल की स्कूल की पढ़ाई मुंबई से ही की और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के लिए जय हिंद कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन को दूसरे साल ही ड्रॉप आउट हो गए
इसके बाद उन्होंने बहुत सारी विज्ञापन कंपनियों में जूनियर निर्माता के पद पर कार्य किया और उन्होंने अपने जीवन के 11 साल इस कार्य को दिए उसके बाद 2013 में उन्होंने मुंबई के कैनवस लाफिंग क्लब में स्टैंड अप कॉमेडियन से अपनी एक नई जर्नी शुरू की जो कि काफी विवाद से भरा रहा
Indigo flights incident (कुणाल कामरा vs अर्नब गोस्वामी) कुणाल कामरा टि्वटर
28 जनवरी 2020 को कुणाल कमरा इंडिगो फ्लाइट से ट्रेवल कर रहे थे और इत्तेफाक से टीवी के फेमस एंकर अर्नब गोस्वामी भी उन्हीं की फ्लाइट में उनके साथ ही ट्रेवल कर रहे थे उसके बाद कुणाल चावला ने आज नहीं अचानक हंगामा शुरू कर दिया
उन्होंने अर्नब गोस्वामी को बहस करने के लिए आमंत्रित किया उसके बाद उन्होंने उनका वीडियो बनाया जो कि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया इस वीडियो पर कुछ ही समय पर करोड़ों भी उस आ गए और वह वीडियो काफी वायरल हुआ जिसके बाद यह मामला काफी ज्यादा बहस का मुद्दा बन गया और इंडिगो फ्लाइट्स में उनको 6 महीने के लिए बैन कर दीया और इनकी इनकी ऐसी हरकत देखते हुए इंडिगो फ्लाइट के अलावा 6 फ्लाइट्स ने कुणाल कमरा को पूरी तरह से बैन कर दिया
उनके खिलाफ 35000 dollar का जुर्माना भी लगाया इसके अलावा उन को सुप्रीम कोर्ट से अर्नब गोस्वामी से माफी मांगने का ऑर्डर दिया गया और भविष्य में ऐसी गलती करने के लिए भी मना किया गया
Kunal Kamra YouTube incident
11 मार्च 2019 को कुणाल कामरा नेम अपने शो शट अप या कुणाल शॉ में मोदी और हिंदुओं के बारे में काफी आपत्तिजनक बातें बोली जिसे कारण को काफी टोल किया गया और यही नहीं उन्होंने फेमस यूट्यूब पर कैरी मी नाटी को भी रोज किया गया जो बुरी तरह फ्लॉप रहा और सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई जिसके चलते इनको भारी आलोचना का सामना करना पड़ा और इनको जेल जाने तक की नौबत आ गई
यह अक्सर जेएनयू कॉलेज और कन्हैया कुमार के साथ देखे जाते हैं क्योंकि चीन के प्रबल समर्थक हैं
ये भी पढ़े
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे लिए कुछ सुझाव ईमेल के माध्यम से जरूर संपर्क करें धन्यवाद