Amitabh Bachchan net worth 2021 | Car collections | bungalow | age | career | height in feet .
सदी के महानायक एंग्री यंग मैन बड़े मियां जैसे नामों से मशहूर अमिताभ बच्चन एक जाने-माने अभिनेता है इन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है और दर्शकों का बहुत सारा प्यार भी पाया है
1969 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले बच्चन साहब ने इस हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक नया फिल्में दी हैं इनका फिल्मी कैरियर 51 साल पुराना है और इतने लंबे करियर में बच्चन साहब ने 175 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और भारतीय सिनेमा का हर एक नामित अवार्ड भी अपने नाम किया है
Amitabh Bachchan net worth 2021
51 साल से भी ज्यादा अपने फिल्मी करियर मैं सब के दिलों में जगह बनाने वाले अमित जी की वर्तमान नेट वर्थ 460 मिलियन डॉलर है अगर इसको भारतीय मुद्रा में देखा जाए तो यह लगभग 3322 करोड़ रुपए हैं जो कि इनको बॉलीवुड मैं नेट वर्थ के मामले में दूसरा सबसे अमीर अभिनेता बनाती है
अमिताभ बच्चन जी अपनी फिल्मों के लिए करीब 10 से ₹15 करोड़ चार्ज करते हैं इसके अलावा इनके पास कई टीवी शोस एवं बहुत सारे ऐड ब्रांड भी हैं जो कि इनको एक अच्छा पैसा प्राप्त होता है
आपको बता दें की टीवी पर आने वाले इनके शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए अमिताभ बच्चन जी 7 करोड़ से 10 करोड़ रुपए पर शो चार्ज करते हैं और अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा गरीब बच्चों की शिक्षा पर एवं शिक्षा संस्थानों पर देते हैं इनके अलावा यह बहुत सारे चैरिटी फंक्शन और शो में भी अपने पैसे को दान करते हैं इसके अलावा यह भारत में पोलियो मुक्त भारत अभियान के ब्रांड ambassador है
Amitabh Bachchan house, Bangalow
अमिताभ बच्चन के पास बहुत सारे बंगले और फ्लैट से जिनमें वह सिर्फ कुछ ही में रहते हैं आइए जानते हैं उनके बारे में
Pratiksha – जुहू स्थित शानदार बंगलो प्रतीक्षा जो अमिताभ बच्चन ने 2006 में बनवाया था वह अपने ज्यादातर समय इस बंगले में गुजारना पसंद करते हैं यह बंगला 1000 स्क्वायर फीट बड़ा है यह बच्चन साहब का सबसे पहला बंगला तो जहां पर इन्होंने अपने माता-पिता को लाया था इसलिए यह बंगला इनके दिल के बहुत करीब है यह बहुत ही खूबसूरत और लग्जरी बांग्ला है बच्चन साहब अक्सर इस बंगलेे पर अपना कुछ समय जरूर गुजारते हैं और यह बंगला जुहू केेे सबसे शानदार बंगलो में से आता है
Jalsa – अपने माता-पिता को खोने के बाद अमिताभ बच्चन के परिवार के लेकर जलसा में शिफ्ट हो गए कहां जाता है की जलसा के लिए जमीन निर्देशक रमेश सिप्पी ने अमिताभ बच्चन को सत्ते पे सत्ता मूवी के बाद तोहफे में दी थी जिसकी लंबाई 10,000 स्क्वायर फिट है यह मकान सभी तरह के लग्जरी चीजों से भरा हुआ है और यहां पर अमिताभ बच्चन जी ,जूनियर बच्चन ,बहू ,पत्नी और अपने पोती के साथ रहते हैं
इस बंगले के बाहर हजारों की संख्याा में लोगोंं की भीड़ लगी होती है अमिताभ बच्चन जी की एक झलक पाने के लिए और लोग यहां पर इनको देखने के लिए आते हैं इस बंगले का मालिकाना हक एवंं जमीन जया बच्चन के नाम पर है
इसके अलावा जनक नाम का भी बंगला आता बच्चन की बंगलों के लिस्ट में है जिसका प्रयोग अमिताभ बच्चन अपने ऑफिस वर्क एवं जिम के लिए करते हैं
अमिताभ बच्चन जी का एक पुश्तैनी मकान जो कि इलाहाबाद में है उसको अपने पिताजी की याद में एक कॉलेज के रूप में परिवर्तित करवा दिया गया है
Amitabh bachchan car collection
बच्चन साहब को कार और बाइक से बचपन से ही लगाव है जिसकी वजह से उनके पास एक से एक नायाब कार है जिनकी कुल कीमत 60 से 70 करोड रुपए है जिनमें
1. Mercedes Benz v class
2. Rolls-Royce phantom
3. Lexus LX 570
4. Bentley Continental GT
5. Mercedes-Benz sl500
6. Mini Cooper s
आदि गाड़ियां इनकी लग्जरी लिस्ट में है
Amitabh Bachchan age
11 अक्टूबर 1942 में पैदा हुए अमिताभ बच्चन जी 78 साल के हैं
Amitabh Bachchan career
अमिताभ बच्चन जी का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर इलाहाबाद में हुआ था इनके पिता हरिवंश राय बच्चन जो कि एक कवि थे और उनकी माता तेजी बच्चन एक ग्रहणी थी उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में एक डबिंग आर्टिस्ट के रूप में करी थी फिल्म का नाम था भवन स्वामी.
इनको पहले अभिनय का मौका सात हिंदुस्तानी फिल्म में मिला था उसके बाद सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ आनंद मूवी 1971 में इन्हें काम करने का मौका मिला जिसके लिए बच्चन साहब को फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ
फिर उनकी पहली मेन रोल फिल्म परवाना 1971 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में ज्यादा सफल नहीं हुई उसके बाद उन्होंने बहुत सारी फिल्में की लेकिन किसी में इन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली फिर आया दौर 1973 का जब इन्होंने जंजीर फिल्म करी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई जिसके लिए इनको बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी प्राप्त हुआ और इस फिल्म को बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर का फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला उसके बाद बच्चन साहब बहुत सारी पिक्चरों में अभिनय किया और बॉलीवुड का कभी ना अस्त होने वाला सूरज बन गया |
ये भी पढ़े
आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बता हमारे लिए कोई सुझाव है तो कृपया हमारी ईमेल आईडी पर हमें जरूर भेजें धन्यवाद