अनुप्रिया गोयिनका भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और एंकर है। 2013 में तेलगु फिल्म पोटूगडू से अपने अभिनेय करियर की शुरुवात करने वाली अनुप्रिया ने बालीवुड में लगभग एक दर्जन से जायदा फिल्मों में काम किया जिसमें टाईगर जिन्दा है (2017), डिसूम (2016), वार (2019), पदमावत (2018) जैसी सुपहिट फिल्में सामिल है फिल्मों के अलावा क्रीमिनल जस्टिस और सीक्रिड गेम जैसी लोकप्रिय वेब सिरिज का हिस्सा भी रही है।
Contents
अनुप्रिया गोयिनका प्रारम्भिक जीवन और परिवार (Anupriya Goenka Early Life and Family)
अनुप्रिया गोयिनका का जन्म उत्तर प्रदेश कानपुर में 19 मई 1985 में हुआ था था अनुप्रिया अपने माता – पिता के चारो बच्चो में तिसरे नम्बर पर आती है। इनके पिता रविन्द्रर गोयिनका कपड़ो के व्यापारी है
तथा इनकी माता पुष्पा गोयिनका एक ग्रहणी है। अनुप्रिया की 2 बडी बहन एंव एक छोटा भाई है। इन्होने अपनी शुरुवाती पढाई ज्ञान भारती स्कूल, न्यू दिल्ली से की और शहीद भगत सिंह कालंज से अपनी बी काम की डिग्री प्राप्त की ।
अनुप्रिया गोयिनका करियर (Anupriya Goenka Career)
अनुप्रिया बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी 2008 इन्होंने मुंबई आने के बाद इन्होंने अपना कैरियर इसमें ही बनाने का तय कर लिया और वहां पर स्थित एक थिएटर ज्वाइन कर लिया जहां पर इन्होंने अभिनय की बारीकियां सीखी और साथ ही में उन्होंने टीवी एड में भी काम करना चालू कर दिया
2013 में इन्हें भारत निर्माण के एड में काम करने का मौका मिला जहां से इनको काफी लोकप्रियता हासिल हुई
इन्हें अपना पहला लीड रोल एक शॉर्ट फिल्म worth of kiss मैं मिला जो 2013 में रिलीज हुई उसी साल उनको अपने करियर की पहली फिल्म पोटूगड्डू करने का मौका मिला जोकि तमिल में थी
इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा मिली 2014 में इनको अपने करियर की पहली बॉलीवुड फिल्म करने का मौका मिला जिसका नाम था बॉबी जासूस फिल्म में इनका एक छोटा सा किरदार था जो लोगों को काफी पसंद आया
इस फिल्म के बाद उन्होंने बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्मों में काम किया जिसमें पाठशाला, डैडी, टाइगर जिंदा है, पद्मावत, शामिल है इसके अलावा यह सीक्रेट गेम्स और क्रिमिनल जस्टिस जैसी बेहतरीन वेब सीरीज का भी हिस्सा रही और इन वेब सीरीज के जरिए उन्होंने लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाई
अनुप्रिया गोयिनका उम्र (Anupriya Goenka Age)
अनुप्रिया गोयिनका का जन्म 19 मई 1985 में हुआ था तथा इनकी वर्तमान आयु 36 साल है।
अनुप्रिया गोयिनका बायफ्र्रेड (Anupriya Goenka Boyfriend)
अनुप्रिया गोयिनका टीवी अभिनेता, एक्टर वैभव राज गुप्ता को डेट कर रही है। और वैभव राज गुप्ता गुल्लक, पटियाला डिम्स, शुरुवात का इन्टरवल जैसी वेब सीरिज का हिस्सा है।
टीवी शो और फिल्में (Tv Show & Films )
1. पोटगडू (2016)
2. सर (2018)
3. बॉबी जासूस (2014)
4. वार्थ आफ किस
5. डेडी (2017)
6. किस्सेबाज (2019)
7.वार (2019)
8.पदमावत (2018 )
9. क्रीमिनल जस्टिस (2019)
10. असुर (2020)
11. सीक्रिड गेम्स (2018)
12. फ से फेनटसी (2019)
13. क्रीमिनल जस्टिस (2020)
14.स्टोरी आफ रब्रिन्द्र नाथ टैगोर
अनुप्रिया गोयिनका से जुड़ी अन्य जानकारी ( Anupriya Goenka Facts )
- अनुप्रिया बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी लेकिन इनके पिता जी इनको एक बिजनेसगर्ल बनाना चाहते थे जिसके चलते इन्होने अपने अभिनेत्री बनने का सपना छोड दिया था लेकिन 2008 में मुम्बई आने के बाद इन्होने अपना करियर एक्टिग में बनाने का तय कर लिया
- अनुप्रिया का अभिनेय के आलावा पेन्टिंग का भी बहुत शौक है और अपने स्कूल से समय से यह पेन्टिग बनाती आ रही है।
- अनुप्रिया को जनवरो से बहुत लगाव है और उन्होने एक विदेशी नस्ल का कुत्ता भी पाला है जिसका नाम सुगर है।
- अनुप्रिया ने 2013 में बेस्ट टीवी एंकर कभी अवार्ड अपने नाम किया
- फिल्मों में आने से पहले अनुप्रिया ने बहुत सारे टीवी ऐड और स्टार सीजे नाम के चैनल में बतौर एंकर के रूप में भी काम किया है
- इन्हें इन्हें बॉलीवुड में पहचान पद्मावत और वार फिल्म द्वारा मिली जहां पर इनके रोल की काफी प्रशंसा की गई
Q